पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में थाना वरला पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के चलते अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई Under the guidance of Superintendent of Police, Shri Puneet Gehlod, Varla police station took major action against illegal drugs due to the model code of conduct.

पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में थाना वरला पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के चलते अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई


*▪️दो अलग-अलग खेत से हरे गांजे के 651 पौधे वजनी 05 क्विंटल 44 किलोग्राम कीमती 54,46,000 रुपए के किये जप्त* 

 


*▪️आरोपियो ने कपास और तुवर के बीच में खेत में लगाए थे गांजे के पौधे*


 *अपराध कमांक* - 364 / 23

 दिनांक 05.11.2023

धारा :- 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट



*आरोपी:-* 

1. वांगरिया पिता फत्या बारेला निवासी घाट फल्या ढोकल्यापानी


*जप्त मश्रुका:-* 

हरे गांजे के 413 पोधे कुल वजन 3 क्विंटल 16 किलो 580 ग्राम कीमती  31,65,000 रुपए 


 *अपराध कमांक* - 365/ 23 दिनांक 05.11.2023

धारा :- 8 / 20बी एनडीपीएस एक्ट



*आरोपी :-* 

1. जुगनिया पिता फत्या बारेला निवासी घाट फल्या ढोकल्यापानी

 


*जप्त मश्रुका :*- 

हरे गांजे के 238 पोधे कुल वजन 2 क्विंटल 28 किलो 190 ग्राम कीमती  22,81,000 रुपए 


 *संक्षिप्त विवरण:-* 

मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्धेनजर आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक, बडवानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध गतिविधियो जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध गौवंश, अवैध हथियार, मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में दिनांक 05.11.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वांगरिया पिता फत्या बारेला निवासी घाट फल्या ढोकल्यापानी और जुगनिया पिता फत्या बारेला निवासी घाट फल्या ढोकल्यापानी ने अपने अपने कब्जे वाले खेत में कपास और तुवर की फसल में गांजे के पौधे अलग-अलग जगह पर लगा रखे है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री अनिल कुमार पाटीदार व एसडीओपी अनुभाग सेधवा, श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक श्री दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में थाना वरला पर अलग-अलग दो टीम बनाकर दबिश दी एक टीम ने वांगरिया पिता फत्या बारेला निवासी घाट फल्या ढोकल्यापानी के खेत पर दबिश देकर कपास और तुवर की फसल में लगे हरे गांजे के 413 पोधे कुल वजन 3 क्विंटल 16 किलो 580 ग्राम कीमती  31,65,000 रुपए के जप्त किए गए तथा दूसरी टीम ने जुगनिया पिता फत्या बारेला निवासी घाट फल्या ढोकल्यापानी के खेत पर दबिश देकर कपास और तुवर की फसल में लगे हरे गांजे के 238 पोधे कुल वजन 2 क्विंटल 28 किलो 190 ग्राम कीमती 22,81,000 रुपए के जप्त किए गए।



 *विशेष भूमिका* -  

थाना प्रभारी वरला श्री दिनेश सिंह कुशवाह, उनि रमेश सिंह चौहान, सउनि मेहताबसिह चौहान, सउनि मनीष सोलंकी, सउनि पंडरी सोलंकी, प्रआर 703 गजेन्द्र यादव, आर 633 राहुल पाटीदार, आर 631 धर्मेंद्र वर्मा, आर 604 नवीन , आर 606 मोहन पाटीदार, आर 79 अशोक पंवार, आर 486 मनोज बघेल, आर. 655 आत्माराम निगोले, आर 145 भेरू शितोले,

महिला आरक्षक 673 रेखा पांडेय की भूमिका सराहनीय रही है 

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments