जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता जागरूकता के पोस्टर का विमोचन। नगर पत्रकार संघ खेतिया के द्वारा बनाए गए पोस्ट की कि सराहना District Election Officer released voter awareness poster. Appreciation of the post made by City Journalist Association Khetiya

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता जागरूकता के पोस्टर का विमोचन। नगर पत्रकार संघ खेतिया के  द्वारा बनाए गए पोस्ट की कि सराहना

बड़वानी 06 नवंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने सोमवार को अपने पानसेमल दौरे के दौरान मतदाता जागरूकता हेतु नगर पत्रकार संघ के द्वारा बनाए गए पोस्टर का विमोचन करते हुए पत्रकार संघ के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। 



      इस दौरान नगर पत्रकार संघ खेतिया के अध्यक्ष श्री राजेश नाहर द्वारा बताया गया कि मतदान जागरूकता हेतु वे स्वयं एवं उनके साथी पत्रकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार इस तरह के बैनर पोस्टर बनाकर पोस्ट कर रहे है। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया नगर पत्रकार संघ खेतिया के अध्यक्ष राजेश नाहर, पत्रकार रविन्द्र सोनिस, जयेश पटेल, जितेंद्र सनेर उपस्थित थे।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments