वर्ष 2023 में अनुभाग सेंधवा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में हासिल की अनवरत सफलताएं In the year 2023, under the leadership and direction of Superintendent of Police, District Barwani Mr. Puneet Gehlod, Section Sendhwa Police achieved continuous successes.

वर्ष 2023 में अनुभाग सेंधवा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में हासिल की अनवरत सफलताएं

सेंधवा आगामी विधानसभा निर्वाचन को निष्पक्ष और  शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु वर्ष 2023 मे पुलिस अधीक्षक बड़वानी,  श्री पुनीत गेहलोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बड़वानी श्री अनिल पाटीदार  के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी श्री कमलसिंह चौहान के नेतृत्व मे अनुभाग सेंधवा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों अवैध शराब, अवैध आर्म्स, अवैध मादक पदार्थ गाँजा, ब्राउन शुगर जप्त कि गयी तथा अनुभाग सेंधवा कि फिजा बिगाड़ने वालो आरोपियों- गुंडों के विरुद्ध की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।*

 


*▪️अनुभाग सेंधवा पुलिस द्वारा 56,570 लीटर शराब किमती करीबन 3,50,94,908 रु की अवैध शराब जप्त कर 725 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।*


*▪️अनुभाग सेंधवा पुलिस द्वारा 02 रिवाल्वर, 63 देशी पिस्टल, 149 देशी 12 बोर कट्टे कुल 214 अवैध फायर आर्म्स व 90 जिन्दा कारतुस किमती करीबन 45,78,975 रु के फायर आर्म्स जप्त कर 55 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।*



*▪️अनुभाग सेंधवा पुलिस द्वारा 09 क्विंटल 59.52 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा, 120 ग्राम ब्राउन शुगर किमती कुल करीबन 84,41,250 रु का अवैध मादक पदार्थ जप्त कर 17 आरोपीयों को किया गिरफ्तार* 


*अनुभाग सेंधवा पुलिस द्वारा 2859 आरोपियों के विरुद्ध धारा 107,116(3) जा.फौ. के तहत 1092 आरोपियों को फाइनल बाउंड ओवर  प्रभावशील है, सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने वाले 216 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 151 जा.फौ. के तहत 39 आरोपियों की फाइनल बाउंड ओवर कर 176 आरोपियों के प्रकरण विचाराधीन है तथा 267 आदतन अपराधियों के विरुद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत कि प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 31 आरोपियों को फाइनल बाउंड ओवर कर 232 आरोपियों के प्रकरण न्ययालय में विचाराधीन चल रहें है।*



*▪️आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अनुभाग सेंधवा कि फिजा बिगाड़ने 78 आदतन अपराधियों- गुंडों के विरुद्ध जिला बदर कार्यवाही हेतु पेश किए गए तथा 5 आदतन अपराधियों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु अनुशंसा की गई।*


*विवरण*

पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद नेतृत्व व दिशा निर्देश में वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव होने से जिला बड़वानी के समस्त एसडीओपी को विधानसभा निर्वाचन को लेकर निर्देश दिये जाकर जिला बड़वानी अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गाँजा, ब्राउन शुगर, अवैध शराब, अवैध फायर आर्म्स के विरुद्ध कार्यवाही कर जिला बड़वानी के अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।  



जिसके तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी कमलसिंह चौहान अनुभाग सेंधवा द्वारा अनुभाग सेंधवा के थाना प्रभारी सेंधवा शहर, थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, थाना प्रभारी वरला तथा थाना प्रभारी नागलवाड़ी को पुलिस अधीक्षक बड़वानी द्वारा वर्ष 2023 मे विधानसभा चुनाव को लेकर दिये गये निर्देशों के सबंध मे अनुभाग सेंधवा के समस्त थाना प्रभारियों को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे प्रत्येक थानों पर टीम गठित कि गयी । 


*अनुभाग सेंधवा पुलिस के समस्त थानो द्वारा अवैध शराब की पतारसी के सबंध मे टीम गठीत कर अनुभाग सेंधवा पुलिस द्वारा 56,570 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब किमती करीबन 3,50,94,908 रु की जप्त कर 725 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया तथा टीम द्वारा 02 रिवाल्वर, 63 देशी पिस्टल, 149 देशी 12 बोर कट्टे कुल 214 अवैध फायर आर्म्स व 90 जिन्दा कारतुस किमती करीबन 45,78,975 रु के फायर आर्म्स जप्त कर 55 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।*


*अनुभाग सेंधवा पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजे के सबंध मे दबिश देकर कुल 09 क्विंटल 59.52 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा, 120 ग्राम ब्राउन शुगर किमती करीबन 84,41,250 रु का जप्त कर 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जैल ।*

*अनुभाग सेंधवा पुलिस द्वारा के 1856 प्रकरण मैं 2059 आरोपियों के विरुद्ध धारा 107,116(3) जा.फौ.प्रकरण पेश किए गए ,जिसमे  708 प्रकरण मैं 1092 आरोपियों को  के विरुद्ध फाइनल बाउंड ओवर प्रभावशील है, सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने वाले 216 आरोपीयों को गिरफ्तार कर धारा 151 मैं 126 प्रकरण मैं 216 अनावेदक गणों के विरुद्ध पेश किए गए ।जिसमे जा.फौ. के तहत 39 आरोपियों की फाइनल बाउंड प्रभावशील है । तथा 267 आदतन अपराधीयों के विरुद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत कि प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 31 आरोपियों को फाइनल बाउंड ओवर कर 232 आरोपियों के प्रकरण वर्तमान मैं विचाराधीन है।*

*अनुविभागीय अधिकारी सेंधवा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अनुभाग सेंधवा कि फिजा बिगाड़ने 78 आदतन अपराधीयों एवं गुण्डो के विरुद्ध जिला बदर के प्रकरण प्रस्तुत किए गए ।तथा 5 आदतन अपराधीयों के विरुद्ध रासुका कि कार्यवाही हैतु पेश किए गए है।*


*अनुभाग में वर्ष 2023 में 92 स्थायी वारंट जो सालों पुराने लंबित पड़े लाखों रुपए के ईनामी वारंटियों को पकड़ा और 1557 गिरफ्तारी वारंटियों के वारंट तामिल किया गय।*


*▪️ विधानसभा निर्वाचन के मध्देनजर अनुभाग स्तर पर गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा सालों से फरार स्थाई वारंटियो को दिगर राज्य महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश में सघन पतारसी कर दबिश देकर पकड़ा*


*आचार संहिता के दौरान  पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के माध्यम से SST इंटरस्टैट नाके पर बिना दस्तावेज के नगदी और कीमती धातुओं की जप्ति की कार्यवाही  की गई । जिसमें करोड़ों रुपए की संपत्ति जप्ती की कार्रवाई गई है ।*


अनुविभागीय अधिकारी श्री कमलसिंह चौहान द्वारा बताया गयी कि आगे भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी के नेतृत्व व दिशा निर्देश में इस प्रकार अवैध गतिविधियों अवैध आर्म्स, शराब, गाँजा, ब्राउन शुगर तस्करी आदि पर अंकुश लगाने तथा अनुभाग सेंधवा कि फिजा बिगाड़ने वालों व गुंडा गर्दी करने वालो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी । 

    (कमलसिंह चौहान)

अनुविभागीय अधिकारी

    अनुविभाग सेंधवा

Post a Comment

0 Comments