थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस व्दारा लूट के अज्ञात फरार आरोपियों की तलाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्त Sendhwa rural police station searched for unknown absconding accused of robbery and arrested two accused.

थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस व्दारा लूट के अज्ञात फरार आरोपियों की तलाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


*▪️लूट की घटना को अंजाम देने में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी की जप्त* 


अप.क्र. -689 /23 धारा 394 भादवि 


*जप्त मश्रुकाः-एक मो.सा. क्र. एमपी -46-एम-5038 एचएफ.डीलक्स कुल नगदी जप्त मश्रुका 28000 रुपये*


*गिरफ्तार आरोपीः-* 

1. दिलीप पिता छगन जाधव जाति भिलाला उम्र 24 साल नि. ग्राम बोरली धवला कुआँ 

  फल्या 

 2. जयराम पिता मगन रावत जाति भिलाला उम्र 23 वर्ष नि. सागमली फल्या नवलपुरा 


*आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी जिले के अन्य थानों से संकलित की जा रही है।* 


*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*

 दिनांक  11.10.23 को फरियादी  व्दारा कंपनी के लोन के रुपयों  गाँवों से वसूली कर शाहपुरा से सेंधवा वापस आ रहा था छोटा जुलवानिया पुलिया के पास अज्ञात बदमाशों व्दारा मिर्ची पाउडर फरियादी की आँखों में डालकर फरियादी के बैग में रखे 30,400 रुपये लूट कर ले गये । जिस पर थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस व्दारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 394 भादवि में अपराध पंजीबद्ध किया गया था । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी सेंधवा कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरी. गिरवर सिंह जलोदिया के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की धर पकड हेतु टीम गठित की गई थी, मुखबिर सूचना पर टीम व्दारा दिनांक 03.11.23 को उक्त घटना के दो आरोपियों को अलग अलग जगह टीम व्दारा दबिश देकर पकडा गया है व आरोपियों से नगदी राशि 2800 रुपए तथा घटना में उपयोग की गई मोटर साइकिल जप्त की गई



*विशेष भूमिकाः-* 

निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया , उनि पी.सी. इंगले , सउनि संजय पांडे, सउनि चंद्रशेखर  पाटीदार , प्रआर. 65 विनोद मीणा, आर.683 दिलीप कन्नोज , आर. 123 अमित पाटील, का सराहनीय योगदान रहा है।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments