मध्यप्रदेश सरकार एपटेक लिमिटेड कंपनी पुलिस भर्ती ठेका तत्काल निरस्त कर,जयस
जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) से पूछा है कि जब मुंबई की एपटेक लिमिटेड पहले ही कई राज्यों में डेटा लीक और परीक्षा गड़बड़ी के मामलों में फंसी है तो मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का ठेका क्यों दिया गया ईएसबी ने 13 सितंबर 2025 को भर्ती की अधिसूचना जारी की थी और उसी महीने ई-टेंडर के जरिए एपटेक लिमिटेड को ऑनलाइन परीक्षा का जिम्मा सौंपा गया 25 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए पुलिस भर्ती कुल 8500 पदों पर भर्ती होनी है जिनमें 7500 कांस्टेबल और 1000 एएसआई व एसआई के पद हैं ।
एपटेक लिमिटेड का इतिहास
1 2018-19 में यूपी पावर कॉर्पोरेशन की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कंपनी ब्लैकलिस्ट |
2 2017 में राजस्थान पुलिस भर्ती में धांधली के आरोप दिल्ली यूनिवर्सिटी एलएलबी और सीटीईटी परीक्षा में पेपर लीक पर हाई कोर्ट ने एपटेक लिमिटेड पर 10 लाख का जुर्माना लगाया गया ।
3 2020 में असम सिंचाई विभाग की परीक्षा में अनियमितता प्रक्रिया रुकी |
4 पूरे देश भर मे एपटेक लिमिटेड कंपनी ने सभी भर्ती ठेके में भ्रष्टाचार किया है |
मध्यप्रदेश सरकार तत्काल एपटेक लिमिटेड कंपनी के नाम से जो ठेका हुआ है उसे तत्काल निरस्त करें नहीं तो फिर जयस संगठन पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करेगा उसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी,,,
अंतिम मुझाल्दा
जयस प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश

0 Comments