कौशल विकास यात्रा में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह, अतिथियों ने बढ़ाया हौसला,कौशल विकास यात्रा व पुस्तक यात्रा का झाबुआ में हुआ भव्य स्वागत। Students showed enthusiasm in Skill Development Yatra, guests encouraged, Skill Development Yatra and Book Yatra got a grand welcome in Jhabua

 कौशल विकास यात्रा में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह, अतिथियों ने बढ़ाया हौसला,कौशल विकास यात्रा व पुस्तक यात्रा का झाबुआ में हुआ भव्य स्वागत। 

केबीएस न्यूज टीवी मंजू चौहान झाबुआ 


झाबुआ आईसेक्ट झाबुआ द्वारा आयोजित कौशल विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में कौशल शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अतिथियों ने कौशल शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।



आईसेक्ट प्रवक्ता नितेश सिसोदिया ने कौशल विकास के बारे में जानकारी दी और बताया कि कौशल किस्मत की वह चाबी है जो भविष्य के बंद दरवाजे खोलती है। साथ ही बताया कि आईसेक्ट की मध्यप्रदेश में तीन विश्वविद्यालय रवींद्रनाथ टेगोर विश्वविद्यालय , डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय ,स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी  है। जो विद्यार्थियों को  कौशल विकास पर जोर देते है।   विशाल कनाडे सर ने आइसेक्ट की समस्त सर्विसेस के बारे में विद्यार्थियों को बताया। हमजा मालिक सर ने पुस्तक के महत्व के ऊपर चर्चा की, वहीं श्री विवेक माहेश्वरी सर ने वोकेशनल एजुकेशन के बारे में बात की।


कार्यक्रम में विशेष रूप से आईसेक्ट सेंटर के अंकुर पाठक एवं नितिन जौहरी  व आईसेक्ट पेटलावद से नीरज जाधव  की उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कौशल शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए।


कौशल विकास यात्रा के दौरान  कई प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें निबंध प्रतियोगिता में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। आज उन्हें निबंध प्रतियोगिता का प्रथम, द्वितीयं, तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।




इसी चरण में अतिथियों का मोमेंटो देकर उनका सत्कार किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। इसके उपरांत कौशल विकास रथ को ध्वज प्रदर्शित कर अगले जिले के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सेंटर के देवांश शर्मा , अनिल राठौर, रिंकू सिसोदिया , अरुण नायक, रागिनी कटारा , आराधना ओहारी, बरखा कटारा , अर्पित , लवनेश पडियार, द्विज शर्मा , व अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments