थाना जमुनापार पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में दो अभियुक्तगणों को मय लूट/चोरी के 17 मोवाइलों, 01 तमंचा .315 बोर,01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार।
मथुरा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 अरविन्द सिंह चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा मय स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में लूट/चोरी के 17 मोवाइलों व 01 अदद तमंचे 315 बोर के साथ 02 अभियुक्तगणों को दिनांक 25.11.2023 समय 05.57 बजे तिवारीपुरम रेलवे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया बरामद माल के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 444/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/411 भादवि व मु0अ0सं0 445/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना कारित करने का तरीकाः-*
अभियुक्तगण सुखवीर एवं रामू उपरोक्त अलग अलग मोटर साइकिलों पर 2-3 ग्रुप मे रहते है एक मोटर साइकिल पर सवार 2 या तीन बदमाश मोवाइल छीनने का काम करते है शेष 2 मोटर साइकिलों पर सवार बदमाश यदि किसी के द्वारा मोवाइल छीनने वालों का पीछा किया गया तो यह भी पकडो पकडो चिल्ला कर पीछा करने लगते है और आगे जा कर पीछा करने वालों को विपरीत दिशा की ओर भेजकर खुद भी वहा से इधर-उधर हो जाते है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1.सुखवीर पुत्र हरिकिशन निवासी नौगाँव थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष
2.रामू शर्मा पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा निवासी जखन गाँव थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-*
(1).सुखवीर पुत्र हरिकिशन निवासी नौगाँव थाना छाता जिला मथुरा
1.मु0अ0सं0 444/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा
2.मु0अ0सं0 371/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छाता मथुरा
(2.)रामू शर्मा पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा निवासी जखन गाँव थाना गोवर्धन जिला मथुरा
1.मु0अ0सं0 445/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार मथुरा
2.मु0अ0सं0 477/22 धारा 379 भादवि थाना गोवर्धन मथुरा
3.मु0अ0सं0 444/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा
*बरामद मालः-*
17 अदद मोवाइल
01 अदद तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस.315 बोर
एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की हीरो एचएफ डीलेक्स रंग काला
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
प्र0नि0 संजीव कुमार दुवे थाना जमुनापार मथुरा
उ0नि0 अरविन्द सिंह थाना जमुनापार मथुरा
उ0नि0 मोहित कुमार थाना जमुनापार मथुरा
उ0नि0 अभय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम मथुरा
उ0नि0 रामऔतार सिंह थाना जमुनापार मथुरा
है0का0 1102 योगेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
है0का0 494 धर्मेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
है0का0 95 सरजेश कुमार थाना जमुनापार मथुरा
है0का0 111 राजकुमार थाना जमुनापार मथुरा
है0का0 1095 हरिजेन्द्र सिंह, स्वाट टीम मथुरा
है0का0 398 अखिल प्रताप सिंह, स्वाट टीम मथुरा
का0 2001 रमन चौधरी, स्वाट टीम मथुरा
का0 3067 राहुल बाल्यान, स्वाट टीम मथुरा
का0 3066 प्रीति कुमार, स्वाट टीम मथुरा
का0 2952 योगेश कुमार, स्वाट टीम मथुरा
का0 1110 सुनील कुमार थाना जमुनापार मथुरा
का0 64 आशुतोष स्वाट टीम मथुरा
चालक सुदेश कुमार स्वाट टीम
मथुरा से नंद किशोर शर्मा की रिपोर्ट
0 Comments