थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अदद अवैध चाकू/छुरा के साथ किया गिरफ्तार An accused was arrested by police station Vrindavan with one count of illegal knives/daggers

 थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अदद अवैध चाकू/छुरा के साथ किया गिरफ्तार

मथुरा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा मेहनत व लगन से दिनांक 22.11.2023 को अभियुक्त 1. हरिओम पुत्र छेदीलाल उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम बारीगढ थाना जुझारनगर जिला छतरपुर म0प्र0 को मय एक अदद चाकू/छुरा के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन मथुरा पर मु0अ0स0 598/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  



*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*

हरिओम पुत्र छेदीलाल उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम बारीगढ थाना जुझारनगर जिला छतरपुर म0प्र0 ।

*बरामदगी का विवरणः-*

1.एक अदद चाकू/छुरा

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त-* 

मु0अ0स0 598/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।


*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1.उ0नि0 सोनू कुमार थाना वृन्दावन मथुरा 

2.कां0-555 उमाशंकर थाना वृन्दावन मथुरा

3. का0-1772 रविप्रकाश थाना वृन्दावन मथुरा

मथुरा से नंद किशोर शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments