सहायक प्राध्यापक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी। Show cause notice issued to assistant professor

 सहायक प्राध्यापक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी 

बड़वानी 11 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने शासकीय महाविद्यालय निवाली के प्राचार्य श्री जीआर मोरे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर अपने लिखित प्रतिउत्तर के साथ 13 अक्टूबर को सायं 4 बजे उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। निर्धारित समय सीमा में प्रतिउत्तर अप्राप्त अथवा समाधान कारक नही होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। 



जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक प्राध्यापक श्री जीआर मोरे ने महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक चौहान को जो कि मास्टर ट्रेनर के रूप में नियुक्त थे। उनका स्थानांतरण होने पर श्री मोरे द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना कार्यमुक्त कर दिया गया है। जो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश का उल्लंघन होते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (एक)(दो) एवं (तीन) के प्रतिकूल है।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments