पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की शिक्षा देता है मोगली उत्सव -श्री गुप्ता
जिला स्तरीय बाल मोगली उत्सव- 2023 का हुआ आयोजन।
बड़वानी- "पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन वर्तमान समय की महत्पूर्ण मांग है तेजी से बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग ने जहां पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ा है वही प्राकृतिक आपदाओं ने भी प्राणियों के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है ऐसे में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन वर्तमान समय की मांग है मोगली बाल उत्सव पर्यावरण के प्रति मानवीय दायित्व का बोध कराता है प्रकृति, पर्यावरण, मनुष्य और वन्य प्राणियों के बीच आपसी समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है।
मोगली उत्सव" उक्त बातें जिला स्तरीय बाल मोगली महोत्सव-2023 के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए श्री विवेक गुप्ता,डिप्टी कलेक्टर व सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी द्वारा कही गई । लोक शिक्षण संचनालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मोगली बाल उत्सव का आयोजन संकुल स्तर ,विकासखंड स्तर से चयनित कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग के दो दो- दो प्रतिभागियों कल 28 प्रतिभागियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय EFA उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में संपन्न हुआ।
जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव में कनिष्ठ वर्ग में जहां गुरुकुल पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र कु विदिती वाणी और तेजस चौहान ने अपना दमखम दिखाकर प्रतिभा का लोहा मनवाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही वरिष्ठ वर्ग में शासकीय EFA उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 01 बड़वानी के छात्र कु काजल बरडे और शिवराज भोसले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय मोगली बाल महोत्सव 2023 हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। आयोजन में बड़वानी जिले के पांच विकास खंड के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई । जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव मल्टीमीडिया क्विज के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मल्टीमीडिया क्विज का संचालन इको क्लब प्रभारी एवं जिला नोडल श्री जगदीश गुजराती द्वारा किया गया। मास्टर ट्रेनर श्री कैलाश बडोले द्वारा आकर्षक तरीके से पर्यावरणीय शिक्षा के संबंध में विस्तृत रूप से छात्रों को बतलाया गया। मल्टीमीडिया क्विज कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गों के छात्रों के लिए पांच राउंड में आयोजित किया गया सभी राउंड में आकर्षक प्रश्नों के द्वारा पर्यावरणीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, प्रमुख व्यक्तित्व, राजकीय व राष्ट्रीय धरोहर से संबंधित प्रश्नों को रोचक तरीके से छात्रों से पूछा गया प्रतिभागियों ने प्रश्नों का जवाब रोचक तरीके से दिया दर्शकों के लिए भी प्रश्नों का समूह तैयार किया गया था सही जवाब देने वाले छात्रों को मंच से पुरस्कृत भी किया गया। कनिष्ठ वर्ग में पांच राउंड की समाप्ति के पश्चात बड़वानी विकासखंड की गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्र विजेता रहे वहीं वरिष्ठ वर्ग में बड़वानी विकासखंड के ही शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 01 बड़वानी के छात्र विजेता रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेश कुमार निहाले ने यह बताया की विजेता छात्र नवंबर में होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल मोगली महोत्सव 2023 में जिले का प्रतिनिधित्व कर पेच राष्ट्रीय उद्यान सिवनी में सहभागिता करेंगे। आयोजन के अंत में अतिथियों द्वारा कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गों के सभी प्रतिभागियों को मंच से प्रमाण पत्र दिए गए इस अवसर पर प्रतिभागी छात्रों के साथ आए शिक्षक संस्था के शिक्षक श्री अनिल मिश्रा, सुरेश अमझेरिया,अजय यादव,खुशबू सेनानी, दीपक गुप्ता (मल्टीमीडिया क्विज संचालक) सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन इको क्लब प्रभारी जगदीश गुजराती ने किया आभार संस्था प्राचार्य आर एस जाधव ने माना।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments