निवाली पुलिस टीम व्दारा अवैध गांजा की खेती करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार Niwali police team arrested the accused of cultivating illegal ganja.

 निवाली पुलिस टीम व्दारा अवैध गांजा की खेती करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

निवाली दिनांक 17.10.23 को सूचना मिली की काजलमाता निवासी ज्ञानसिंह जमरा ने अपने खेत में तुवर के खेत की फसल में गांजा बो रखा है। जिस मामला गंभीर होने पर तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार व एसडीओपी महोदय राजपुर श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी ज्ञानसिंह पिता गलसिंग जमरा जाति भीलाला उम्र 65 साल निवासी काली कुण्डी फल्या काजलमाता के खेत में बोई तुअर की फसल में से गांजा के 75 नग पौधे जप्त किये गये एवं आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



क्षेत्र में शांति व्यवस्था तथा आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को दृष्टि रखते हुए आरोपी ज्ञानसिंह पिता गलसिंग जमरा जाति भीलाला उम्र 65 साल निवासी काली कुण्डी फल्या काजलमाता को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा बताया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध गतिविधियों के विरुद्ध इसी प्रकार की प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।

*विशेष भूमिका*

1. थाना प्रभारी निवाली उनि रोहित पाटीदार ।

2. सउनि महेन्द्र सिंह चौहान।

3. कार्य, सउनि धमेन्द्र केसरे 

4. सउनि लक्ष्मीकांत मीणा ।

4. कार्य प्रआर 284 ज्ञान सिंह तरोले।  

5. कार्य प्रआर 435 उमा सोलंकी।

6. आर 263 गणेश चौहान

7. चालक आर 526 कैलाश का सराहनीय योगदान रहा हैl

बड़वानी से संजय बामनिया रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments