थाना पानसेमल पुलिस द्वारा अवैध रूप गैस भंडारण करने वालो के विरूध्‍द बडी कार्यवाही। Major action taken by Pansemal police station against those storing gas illegally.

 थाना पानसेमल पुलिस द्वारा अवैध रूप गैस भंडारण करने वालो के विरूध्‍द बडी कार्यवाही। 

पानसेमल  22 गैस टंकियां किमती 71600/- रूपये की जप्त

अप.क्रमांक- 343/2023  धारा- 3/7 आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम  आरोपी का नाम पताः  गोपाल पिता प्रकाश सोलवाने उम्र 36 वर्ष निवासी भोई प्लाट पानसेमल 

जप्त माल/कीमत 20 गैस से भरी टंकियां एचपी कम्पनी की  व 01 छोटी एवं 01 बडी खाली एचपी कम्पनी गैस टंकी कुल 22 गैस टंकीया  किमती 71600/- रूपये ।


*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* 

                  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, एवं श्रीमान अनुविभीगीय पुलिस अधिकारी महोदय ( श्री रोहित अलावा) राजपुर के मार्गदर्शन मे आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस थाना पानसेमल  थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश प्रसाद तिवारी के नेतृत्‍व मे अवैध गतिविधियो की रोकथाम एंव प्रभावी कार्यवाही हेतु कस्‍बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि,  गोपाल सोलवाने के घर भोई प्लाट पानसेमल रहवासी इलाके में अवैध रूप से गैस टंकियो को भंडारण कर अधिक मुल्य में विक्रय करता है सूचना पर  पुलिस थाना पानसेमल टीम के द्वारा उक्‍त स्‍थान पर दबिश दी जाकर गोपाल पिता प्रकाश सोलवाने उम्र 36 वर्ष निवासी भोई प्लाट के कब्जे से 20 गैस से भरी टंकियां एचपी कम्पनी की  व 01 छोटी एवं 01 बडी खाली एचपी कम्पनी गैस टंकी कुल 22 गैस टंकीया किमती 71600/- रूपये जप्त किया । आरोपी के विरूध्द थाना पानसेमल पर  अपराध क्रमांक 343/2023 धारा 3/7आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम  का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।


आरोपी का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड भी चैक किया जाकर उसके विरुध्द आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की जावेगी। पुलिस थाना पानसेमल द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपीयान के विरूध्द कार्यवाही सतत जारी रहेगी ।   


*विशेष भूमिकाः-*  

     1. निरीक्षक रमेश प्रसाद तिवारी  थाना प्रभारी थाना पानसेमल,  2. उनि जानी चारेल,  3.सउनि हेमराज वर्मा, 4.सउनि राजैश नैय्यर, 5.आरक्षक-580 अमर डावर, 6.आरक्षक-626 महेन्द्र प्रजापत, 7.आरक्षक- 442 संतोष अजनारे, 8.आरक्षक- 578 श्रीराम ठाकुर,  9.आरक्षक- 97 सीताराम मसाने का सराहनीय योगदान रहा हैl

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments