नवीन एवं नवीनीकरण फटाखा लायसेंस दिये जायेंगे 1 से 15 नवंबर तक की अवधि के लिए
बड़वानी 18 अक्टूबर 2023/जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल फटिंग द्वारा दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी हेतु दिये जाने वाले पटाखा लायसेंस की अवधि में परिवर्तन किया है। पूर्व में 06 से 27 नवंबर तक की अवधि के लिए अस्थाई लायसेंस जारी करने के निर्देश थे। परन्तु उक्त तिथि में परिवर्तन कर अब 1 नवंबर से 15 नवंबर तक की अवधि के लिए ही पटाखा लायसेंस दिये जायेंगे।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments