कोतवाली पुलिस द्वारा महज़ 24 घंटे के भीतर गैंग रेप के आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बड़वानी अप.क्र. 910/2023 धारा 366,376(1),376(2)(L) ,376(D) भादवि *नाम आरोपी*— (1) अरुण उर्फ नितीन पिता अखिलेश चौहान जाति कोली उम्र 19 वर्ष निवासी कोली मोहल्ला नवलपुरा बडवानी
(2) सुमित पिता सुनिल चौहान जाति कोली उम्र 20 वर्ष निवासी कोली मोहल्ला नवलपुरा बडवानी,
(3) राहुल पिता ज्ञानु उर्फ ज्ञानसिंह बामनिया जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी कोली मोहल्ला नवलपुरा बडवानी
*घटना का संक्षिप्त विवरण:-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को महिला संबंधी सूचना को गंम्भीरता से लेकर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिनाँक 27/10/2023 को थाना कोतवाली बडवानी पर फऱियादिया परिवर्तित नाम रानी ने अपने परिजन के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख करायी कि हम चार भाई बहन है, मेरी बडी बहन परिवर्तित नाम रीना उम्र 28 वर्ष की है, जो कक्षा 09 वी तक पढ़ी लिखी है वर्ष 2015 से बहन का मानसिक संतुलन बिगड़ने से बातचीत नही कर पाती है, और कभी-कभी रात में घर से बाहर निकलकर ओटले पर बैठ जाती है दिनांक 24.10.2023 को दशहरा त्यौहार की रात्रि में करीब 02.30 बजे मेरी नींद खुली तो देखा की बहन उसके कमरे में नही थी। फिर मैने घर के बाहर ओटले पर देखा तो बहन वहाँ भी नही दिखी, बहन रात में गुलाबी टाप व काले रंग की लेगी पहनी थी रात में गायब हो गयी थी, दुसरे दिन 25.10.2023 को दोपहर करीब 03.00 बजे बहन पैदल-पैदल घर आ गई ,तब उसके शरीर पर लाल,हरे रंग की साड़ी पहने थी, हमे शंका हुई कि रात मे सोते समय लेगी और टाप पहनी थी और वापसी घर आते समय साडी पहनी थी, तब मैनें साडी उतारकर देखी, उसकी पीठ पर चोंट ,खरोंच के निशान थे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बलात्कार की घटना की है। रिपोर्ट पर अज्ञात आऱोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारिगणों को अवगत कराया गया, बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री अनिल पाटीदार वश्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग बडवानी श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली बडवानी पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं अनुसंधान हेतु तत्काल टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुंसधान के दौरान मिले साक्ष्य के आधार संदिग्ध अरुण उर्फ नितिन पिता अखिलेश चौहान जाति कोली उम्र 19 वर्ष ,सुमित पिता सुनिल चौहान जाति कोली उम्र 20 वर्ष ,राहुल पिता ज्ञानु उर्फ ज्ञानसिंह बामनिया जाति भील उम्र 20 वर्ष सभी निवासी कोली मोहल्ला नवलपुरा बडवानी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते तीनों आरोपियों द्वारा बारी-बारी से बलात्कार की घटना कारित करना स्वीकार किया, जिन्हे गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
*विशेष भूमिकाः-* थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा , उनि माया अलावा, प्रआऱ 407 संदेश, प्रआऱ 70 शेलेन्द्रसिंह परिहार, प्रआर 116 अजमेरसिंह रावत, प्रआऱ 117 रामविलास धाकड, आऱ 567 आत्माराम, आऱ 54 राधेश्याम, आऱ 552 संतोष, आर 517 राहुल, आर 652 अजय ,आर 168 राजवीरसिंह, मआऱ 03 रश्मि डावर, मआऱ 599 लक्ष्मी जमरा की भूमिका सराहनीय रही है ।
तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को 10 हजार रुपये से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।
दिनेशसिंह चौहानअनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बडवानी जि.बडवानी (म.प्र.)
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments