संशोधित समाचार अंतिम दिन भरे गये 37 नामांकन फार्म
बड़वानी जिले की चारों विधानसभाओं में अभी तक कुल 56 नामांकन फार्म प्राप्त हुए
बड़वानी 30 अक्टूबर 2023/जिले की चारो विधानसभा निर्वाचन में नाम निर्देशन फार्म भरने के अंतिम दिन अर्थात सोमवार को विधानसभा राजपुर से 6, विधानसभा पानसेमल में 12, विधानसभा बड़वानी से 9 एवं विधानसभा सेंधवा से 10 नाम निर्देशन फार्म भरे गये है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजपुर से श्री आनंद नंदकिशोर ने निर्दलीय, श्री सुनिल सोलंकी ने निर्दलीय, श्री अनिल दयाराम ने बहुजन समाज पार्टी से, श्री अंतरसिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी से, श्री सुखलाल झबरसिंह ने कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया से, श्री करण दौलतराम ने जनहित किसान पार्टी से अपना नामांकन प्रस्तुत किया है। विधानसभा राजपुर में कुल 11 नामांकन नाम निर्देशन के दौरान प्राप्त हुए है।
इसी प्रकार विधानसभा सेंधवा से श्री ग्यारसीलाल रावत ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, श्री विकास आर्य ने भारतीय जनता पार्टी से, श्री नानसिंह नावड़े ने आम आदमी पार्टी से 2 नामांकन, श्री ग्रीष्म लक्ष्मणसिंह ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, श्री अंतरसिंह आर्य ने भारतीय जनता पार्टी से, श्री दुरसिंह माहरिया ने आम आदमी पार्टी से 2 नामांकन, श्री गणेश जाधव ने निर्दलीय, श्री नासीर मुण्डा ने भारत आदिवासी पार्टी से अपना नामांकन प्रस्तुत किया है। विधानसभा सेंधवा में कुल 13 नामांकन नाम निर्देशन के दौरान प्राप्त हुए है।
वही विधानसभा पानसेमल से उषा मोरे ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, श्री गजानंद ब्राम्हणे ने निर्दलीय, श्री अनुप पंवार ने इण्डियन नेशनल कंाग्रेस से, सुरतीबाई जाधव ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, श्री राजू दयाराम ने दो नामांकन प्रस्तुत किये है, जिसमें एक इण्डियन नेशनल कांग्रेस से तथा एक निर्दलीय, श्री दयाराम जामसिंह ने आम आदमी पार्टी से, श्री प्रेमसिंह सुवालाल ने आम आदमी पार्टी से, चन्द्रभागा किराड़े ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, श्री रमेश चौहान ने 2 नामांकन प्रस्तुत किये है, जिसमें एक इण्डियन नेशनल कांग्रेस तथा एक निर्दलीय, प्रियंका पंवार ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन प्रस्तुत किया है। विधानसभा पानसेमल में कुल 20 नामांकन नाम निर्देशन के दौरान प्राप्त हुए है।
इसी प्रकार विधानसभा बड़वानी से श्री दीपक देवीसिंह ने भारत आदिवासी पार्टी से, श्री संदीप नरगांवे ने निर्दलीय, श्री करण बर्मन ने निर्दलीय, श्री राजन मण्डलोई ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, श्री पाडिया सोलंकी ने निर्दलीय, श्री सायनाबाई सोलंकी ने निर्दलीय, श्री प्रेमसिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी से, श्री डोंगरसिंह भावरे ने 2 नामांकन प्रस्तुत किये है, जिसमें एक आम आदमी पार्टी से तथा एक निर्दलीय अपना नामांकन प्रस्तुत किया है। विधानसभा बड़वानी में कुल 12 नामांकन नाम निर्देशन के दौरान प्राप्त हुए है।
इन नामांकन फार्म सहित अभी तक जिले में 56 नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत किये गये है। इन नाम निर्देशन पत्रो की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में की जायेगी।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments