जिला मुख्यालय बड़वानी के पाटी ब्लॉक में मनाया गया साप्ताहिक विश्व आदिवासी दिवस
दिनांक 10 अगस्त को बड़वानी के पाटी ब्लॉक में साप्ताहिक विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया है जिसमे मणिपुर की घटना को लेकर DJ व नाच गाना को प्रतिबंधित कर आक्रोश व बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया है
इस वक्त मौजूद जयस प्रदेश प्रवक्ता संदीप नरगाँवे, जिला प्रवक्ता संतोष चौहान, संभाग सचिव सतीश डुडवे, कमलेश सोलंकी, दीपक भावरे, भूपेन्द्र डोडवे, रेसला भाई, जाग्रत संगठन से हरेसिंह जमरे, मुरा नरगावे, नासरी बाई, बिलायती बाई, विकाश जाधव, प्रकाश बंडोड़ आदि उपस्थित थे....
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments