जागर्स पार्क में ओपन जिम लगाने मांग की,वृद्ध जन और महिलाओं को होगा सेहत लाभ Demanded to set up an open gym in Jaggers Park, old people and women will get health benefits

स्थान बरवानी

जागर्स पार्क में ओपन जिम लगाने मांग की,वृद्ध जन और महिलाओं को होगा सेहत लाभ



मध्य प्रदेश उपभोक्ता हितेषी मंच भोपाल जिला बड़वानी मध्य प्रदेश के जिलाध्यक्ष गुलाबचंद गुप्ता एवं बड़वानी शहर के जनता ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय को मांग करते हुए एक पत्र लिखकर मांग की गई| जिसमें कहा गया कि वार्ड क्रमांक 9 जागर्स पार्क बड़वानी में ओपन जिम लगाई जाए | इस मांग को कई बार किया गया लगभग 3 सालों से यह मांग करते आ रहे हैं ओपन जिम लगाने से बच्चे महिलाएं एवं वृद्धजन भी इसका लाभ ले सकते हैं क्योंकि प्रतिदिन सुबह और शाम जागर्स पार्क में घूमने आते हैं जिससे उन्हें सेहत लाभ भी मिलेगा मांग करने वालों में कुंदन कोचक, यशवंत सिंह चौहान,एम यादव, तरुण जैमन,नीरज गुप्ता के साथ वार्ड वासियों ने मांग की है |


बड़वानी से संजय बामनिया की विशेष रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments