राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने कॅरियर सेल के माध्यम से बनी कलाकृतियों का अवलोकन किया सांसद की सराहना पाकर उत्साहित हैं विद्यार्थी Rajya Sabha MP Dr. Sumersingh Solanki observed the artefacts made through career cell, the students are excited to get the appreciation of the MP.

 राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने कॅरियर सेल के माध्यम से बनी कलाकृतियों का अवलोकन किया सांसद की सराहना पाकर उत्साहित हैं विद्यार्थी

बड़वानी 11 अप्रैल 2023/ शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा बीए, बीएससी एव ंबीबीए के विद्यार्थियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज प्रशिक्षु युवाओं द्वारा बनाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट की कलाकृतियों का अवलोकन राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने किया और युवाओं की कलात्मकता की सराहना की तथा बहुमूल्य सुझाव दिये। उन्होंने वर्षा मुजाल्दे, शैली सोनी, तुषार गोले, सुभाष चैहान, वैष्णवी कौशल, खुशी अग्रवाल, सुरेश कनेश, तनिशा राठौड़, दिलीप रावत, नमन मालवीया आदि विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को देखा और उनसे संवाद किया। 



वेस्ट से बेस्ट का करें निर्माण

सांसद डाॅ. सोलंकी ने कहा कि वेस्ट से बेस्ट का निर्माण करने का हुनर आना चाहिए। आपकी कला सराहनीय है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने भी ऐसी कृतियां बनाई हैं। विद्यार्थियों ने फार्म हाऊस, शहरी एवं ग्रामीण आवास, गुड़िया, झूमर, पेन स्टेंड, मोबाइल स्टेंड आदि का निर्माण किया। राज्यसभा सांसद की सराहना से विद्यार्थी बहुत उत्साहित हो गये और उन्होंने कला की साधना को और गंभीरता से करने का संकल्प लिया। 



ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। इस अवसर पर शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी के प्राचार्य डाॅ. प्रमोद पंडित, डाॅ. जगदीश कन्नौजे, डाॅ. बलराम बघेल, प्रो. कमलेश श्रीवास्तव, श्री सुनील पाटीदार उपस्थित थे। कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया एवं वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे द्वारा कॅरियर सेल टीम के सहयोग से दिया जा रहा है।

विद्यार्थियों को बहुआयामी बनाने का है प्रयास



विद्यार्थियों को विभिन्न कला-कौशल से जोड़कर उनके व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाने का कार्य किया जा रहा है। विद्यार्थियों को चित्रकला, मूर्तिकला, आर्ट एंड क्राफ्रट, गायन, वादन, अभिनय, समूह चर्चा, भाषण, वाद-विवाद, रचनात्मक लेखन, पुस्तक समीक्षा, पठन, लेखन आदि विधाओं से जोड़ा जा रहा है। 

इस कार्य में अंकित काग, दिलीप रावत, कन्हैया फूलमाली, सुनील मेहरा, पूनम कुशवाह, तुषार गोले, स्वाति यादव, राहुल भंडोले, जगमोहन गोले, उमा फूलमाली, वर्षा मालवीया, नमन मालवीया आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

केबीएस टीवी न्यूज बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments