मुख्यमंत्री के निवाली में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन के मद्देनजर केबिनेट मंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण In view of the Chief Minister's Ladli Bahna Sammelan organized in Niwali, the cabinet minister inspected the venue

 मुख्यमंत्री के निवाली में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन के मद्देनजर केबिनेट मंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

बड़वानी 12 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में भाग लेने तथा बहनों से संवाद करने के लिए मुख्यमंत्री जी निवाली आ रहे है। हमारे जिले में मुख्यमंत्री जी का पूरे दिल से स्वागत है। जिले की बहने लाड़ली बहना योजना के लिए अपने मुख्यमंत्री भैया का धन्यवाद ज्ञापित करेगी। अतः बहनों को कार्यक्रम में आने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही आनी चाहिए। 



प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते बुधवार को निवाली में 13 अप्रैल को आयोजित हो रहे लाड़ली बहना सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए कही। इस दौरान उन्होने कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निवाली नगर में मुख्यमंत्री जी के हेलीपैड से सभा स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग, मंच निर्माण, पार्किंग स्थल, सभा स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच का निरीक्षण कर संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 


इस दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के साथ कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमें, एसडीएम पानसेमल श्री जितेंद्र कुमार पटेल, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, क्षेत्र के गणमान्य श्री कन्हैया सिसोदिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


केबीएस टीवी न्यूज बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments