शराब दुकान संचालकों की ली मीटिंग एवं उन पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही Lee meeting of liquor shop operators and restrictive action taken on them

शराब दुकान संचालकों की ली मीटिंग एवं उन पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही



आज दिनांक 15.04.2023 शनिवार/पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गहलोद के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि जिले में सभी शराब अहाते 1 अप्रैल 2023 से बंद किए गए हैं, उनकी शक्ति से चेकिंग की जाए, समय-समय पर पुलिस को सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि जो शराब दुकानें हैं आहतो के बंद होने से शराब दुकानों के आसपास लोग शराब क्रय करके वही शराब दुकानों के आसपास ही शराब पी रहे हैं l इस संबंध में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है l


इसी तारतम्य में आज दिनांक15.04.2023 को जिले के समस्त शराब दुकान संचालको को थाना प्रभारियों द्वारा थाने पर बुलवाया गया उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि अपनी शराब दुकान के आसपास स्थित सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने की अनुमति ना दें l अपने दुकान पर कम से कम तीन-चार वॉलिंटियर रखें शराब दुकान के आसपास शराब पीने वालों को शराब पीने से रोके l इस संबंध में शराब दुकानों के आसपास व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों की भीड़ से शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना को मध्य नजर रखते हुए समस्त शराब दुकान संचालकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है l जिसका उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी l



केबीएस टीवी न्यूज बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments