जुलवानिया पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों विरुध्द कार्यवाही की गई Action taken by Julwania police against those who drink alcohol in public place

जुलवानिया पुलिस द्वारा  सार्वजनिक  स्थान पर शराब पीने वालों  विरुध्द कार्यवाही की गई

 दिनांक  15/4/2023

आरोपी — लखन पिता राम सिंह डावर उम्र 40 साल निवासी जुलवानिया 


जप्त सामग्री – 180ml देसी प्लेन क्वार्टर व एक प्लास्टिक का डिस्पोजल ग्लास

    

घटना का संक्षिप्त विवरणः -  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी, श्री पुनीत गहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को  1 अप्रैल से शराब के अहाते बंद होने के पश्चात सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों  के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  के निर्देश के पालन में पुलिस थाना जुलवानिया निरीक्षक श्री विकाश कपीस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पिने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है।

          इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 15/4/2023को जुलवानिया पुलिस द्वारा   लखन पिता राम सिंह डावर निवासी जुलवानिया को सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते पकडा, जिसके कब्जे से एक देसी प्लेन क्वार्टर प्लास्टिक डिस्पोजल ग्लास जप्त किया आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 117 / 23धारा 36 बी आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । पुलिस थाना जुलवानिया द्वारा निरंतर जुलवानिया थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगीl

         

*विशेष भूमिकाः*- निरीक्षक विकाश कपीस, उनि रेवाराम चौहान, प्रधान आरक्षक इसराम व प्रवीण मंडलोईl


केबीएस टीवी न्यूज बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments