डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में सम्मानित भारत रत्न बाबा साहब की 132 वी जयंती पर पहुंचे बड़वानी के गणमान्य नागरिक
14/04/2023 प्रातः10:30बजे बड़वानी बस स्टैंड के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क पर सम्मानीय भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की 132 वी जयंती के कार्यक्रम में राष्ट्रीय वरिष्ठ समाजसेवी नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री सम्माननीय मेघा पाटकर जी और सभी आंदोलन से जुड़े साथी और तिरंगा सोशल ग्रुप के सदर जनाब डॉक्टर अब्दुल रशीद पटेल पूर्व चीफ मेडिकल ऑफिसर बड़वानी समाजसेवी सादिक चंदेरी आवाज ग्रुप मध्यप्रदेश जिला पेंशनर अध्यक्ष बड़वानी विजय कुमार जैन साहब समाजसेवी गुरदीप सिंह गांधीजी और काफी संख्या में मौजूद साथियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उनकी 132 वी जयंती का उत्सव मनाया गया इसके पश्चात बड़वानी जिला पुलिस स्टेशन के सामने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित बाबा साहब अंबेडकर जी की 132 वी जयंती के मंगलमय अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचकर संगठन के कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के संविधान के बारे में बारी बारी से आर्थिक राजनीति सामाजिक पारिवारिक जिम्मेदारियों के प्रति संविधान के द्वारा दिए गए अधिकारों के बारे में समझने और शिक्षा के प्रति समर्पित होकर उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कार्यों को करने से संबंधित और बाबा साहब के द्वारा लिखे गए संविधान के प्रति समर्पित भावनाओं से कार्य करने की प्रेरणा का आदान-प्रदान एक दूसरे के विचारों द्वारा किया गया वही इसी क्रम में सम्माननीय राष्ट्रीय समाजसेवी नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेघा पाटकर जी ने भी इन विचारों का सम्मान कर और बाबा साहब के द्वारा लिखे गए संविधान के महत्वपूर्ण अधिकारों के प्रति अपनी सच्ची आस्था जाहिर की मजदूर वर्ग और नारी शक्ति के हक अधिकारों शिक्षा स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारीयों पर सही न्याय मिलने की बात रखी
बाबा साहब अमर रहे संविधान अमर रहे लड़ेंगे जीतेंगे जय जवान जय किसान नारी शक्ति जिंदाबाद जैसे नारों के साथ सम्माननीय दीदी ने सभी का साहस और उत्साह बढ़ाया वही कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानीय मेघा पाटकर जी को समाजसेवी सादिक चंदेरी को जिला पेंशनर अध्यक्ष विजय कुमार जैन अकरम खान रिटायर्ड नगरपालिका कर्मचारी को और गुरमीत सिंह गांधी जी को और कार्यक्रम में पधारे सभी विशेष अतिथियों को बाबासाहेब आंबेडकर लाइफ एंड मिशन बुक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
केबीएस टीवी न्यूज बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments