ग्राम बोरलाय में आनंद उत्सव के तहत खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित हुए
आज शनिवार राज्य आनंद संस्थान की मंशानुसार ग्राम पंचायत बोरलाय में आनंद उत्सव मनाया गया,इस दौरान उत्सव में पहले दिन पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ ग्रामवासियों व युवाओं की रस्सा खींच, कबड्डी,खो-खो प्रतियोगिता से हुआ। जिसके बाद छोटे बच्चों की भी रस्सा खींच प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खूब आनंद मनाया, विशेषकर महिलाओं ने सभी गतिविधियों में भाग लिया,
पंचायत सचिव पन्नालाल परमार ने बताया कि आनंद उत्सव के तहत शासकीय स्कूल मैदान में ग्राम पंचायत बोरलाय वह धनोरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आनंद खेल गतिविधियों में उत्सव मनाते हुए रस्सी खेंच,
चेयर रेस, थैला दौड़, कबड्डी ओर अन्य कार्यक्रम करवाये गये है।
जिसमें ग्रामवासियों, महिलाओं तथा बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं का खूब आनंद लिया,इस दौरान
सरपंच रायसिह, प्राचार्य वंदना जोशी, शिक्षक रावत सर, ग्रामीण उमेश यादव व यादव समाज के अध्यक्ष शांतिलाल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं विद्यार्थी व बच्चे उपस्थित रहे।
केबीएस टीवी न्यूज चैनल अंजड से चंचलता पाटीदार की रिपोर्ट
0 Comments