शनिवार सुबह से मौनी अमावस्या के अवसर पर छोटा बड़दा नर्मदा नदी में स्नान करने उमडा जनसैलाब* On Saturday morning, on the occasion of Mauni Amavasya, people thronged to bathe in Chhota Barda Narmada river.

 शनिवार सुबह से मौनी अमावस्या के अवसर पर छोटा बड़दा नर्मदा नदी में स्नान करने उमडा जनसैलाब

ठीकरी विकासखंड के ग्राम छोटा बड़दा व अन्य नर्मदा नदी घाटों पर प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर नर्मदा नदी के किनारे पहुंचकर स्नान करने के लिए पहुंचते हैं।समग्र कार्यकर्ताओं द्वारा मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए घाट की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं।आज शनिवार मौनी अमावस्या पर नर्मदा नदी पट अग्नेश्वर घाट पर सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे जिनके आने का क्रम जारी है।

केबीएस टीवी न्यूज चैनल अंजड़ से चंचलता पाटीदार की रिपोर्ट

 




Post a Comment

0 Comments