ग्राम बड़गाँव में एच.आई.व्ही / एडस बीमारी पर चलाया जागरूकता अभियान। Awareness campaign on HIV/AIDS disease in village Bargaon

 ग्राम बड़गाँव में एच.आई.व्ही / एडस बीमारी पर चलाया जागरूकता अभियान 

बड़वानी 02 दिसम्बर 2022/ परियोजना बड़वानी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से ग्राम पंचायत बड़गाँव में एचआईवी एड्स जागरूकता शिविर आयोजित किया गया । जिसमें में जिला विधिक जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दा व विराट टीआइ परियोजना से प्रोग्राम मैनेजर श्रीमती सारिका जमरे, काउन्सलर सुश्री सुमन इश्के उपस्थित थे । जिला विधिक सचिव अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दा के द्वारा शिविर में उपस्थित सभी सहभागियो को कानून अधिकारों के बारे जानकारी दी गई। 

विराट टीआइ परियोजना से प्रोग्राम मैनेजर द्वारा एचआईवी एड्स से संबंधित जानकारी दी गई व एचआईवी एड्स होने के कारण के बारे में समझाया गया। बीमारी से बचाव की सावधानिया भी बताई गई । साथ ही IEC डिस्ट्रीब्यूशन किया गया व एचआईवी एड्स की निशुल्क जानकारी के लिए टोल फ्री न० 1097 की जानकारी दी गई। काउसलरो द्वारा शिविर में उपस्थित कुल 18 लोगों की HIV/VDRL  स्क्रीनिंग की गई। बीमारी की जागरूकता संबंधी पेम्पलेट भी वितरित किये गये ।

केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन कि रिपोर्ट 



Post a Comment

0 Comments