जिला पंचायत सीईओ ने समय सीमा बैठक में की समीक्षा District Panchayat CEO reviewed the deadline meeting

 जिला पंचायत सीईओ ने समय सीमा बैठक में की समीक्षा 

बड़वानी 07 नवंबर 2022/जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन सहित अन्य शासकीय योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने सीएम हेल्प लाईन में शिकायतों का निराकरण नही करने वाले अधिकारियांे को निर्देशित किया कि अधिकारी यह प्रयास करे कि एल वन पर ही शिकायत का निराकरण हो जाये। 

 समय सीमा बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि 09 नवंबर से 08 दिसम्बर तक बीएलओ द्वारा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, निरसन करने हेतु आवेदन लिये जायेंगे। साथ ही बीलएओ द्वारा मतदान केन्द्र क्षेत्र में विशेष केम्प 12.13.19 एवं 20 नवंबर को आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि 09 नवंबर को मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप की गतिविधि के तहत महिला सायकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसमंे स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राएं भाग लेगी। 

 बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर एवं डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments