03 शिक्षक हुए निलंबित, 7 शिक्षकों एवं 1 सहायक ग्रेड को कारण बताओं सूचना पत्र जारी 03 teachers suspended, 7 teachers and 1 assistant grade issued show cause notices

03 शिक्षक हुए निलंबित, 7 शिक्षकों एवं 1 सहायक ग्रेड को कारण बताओं सूचना पत्र जारी

 *बड़वानी 07 नवंबर 2022/* सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी ने विकासखण्ड सेंधवा की शैक्षणिक संस्थाओं एवं छात्रावास आश्रमों के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था एवं अनियमितिता पाई जाने पर 03 शिक्षक को जहां निलंबित किया है। वही 7 शिक्षकों एवं 1 सहायक गे्रड-3 को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। 


सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी से प्राप्त जानकारी अनुसार जनजातीय कन्या अंग्रेजी माध्यम आश्रम सेंधवा की अधिक्षिका श्रीमती मुन्नी आर्य, जनजातीय कन्या जुनियर छात्रावास हिंगवा की अधीक्षक श्रीमती रेजिना आर्य तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वरला के माध्यमिक शिक्षक श्री अवधेश भदौरिया को निलंबित कर दिया है। 

वही जनातीय बालक आश्रम कोलकी के अधीक्षक श्री बापू हटकर, जनजातीय बालक सामुदायिक कल्याण केन्द्र वरला के अधीक्षक श्री अनसिंह नावड़े, जनजातीय बालक सीनियर छात्रावास वरला के अधीक्षक श्री आत्माराम मण्डलोई, जनजातीय बालक आश्रम चिलारिया के अधीक्षक श्री फत्तेलाल सोलंकी, शासकीय हाई स्कूल कोलकी की प्रभारी प्राचार्य श्री काशीराम चैहान, शासकीय हाईस्कूल हिंगवा के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुनिता भादले, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वरला की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रामप्यारी आर्य तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वरला के सहायक ग्रेड-3 श्री विजय बड़गुजर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।

केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट 


Post a Comment

0 Comments