कलेक्टर साहब एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने एसडीएम साहब ने रस्साकसी एवं कबड्डी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया Collector and Superintendent of Police, SDM Sahib organized various activities like tug of war and kabaddi.

 कलेक्टर साहब एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने एसडीएम साहब ने रस्साकसी एवं कबड्डी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया 

बड़वानी 03 नवंबर 2022/मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अंतर्गत 01 से 07 नवंबर त विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इसी कढ़ी में गुरूवार को आयोजित खेल गतिविधियों के तहत कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों एवं शासकीय अधिकारियो-कर्मचारियों के साथ रणजीत क्लब बड़वानी में कबड्डी एवं रस्साकसी का खेल खेला। 



 इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने कहा कि आज के समय में हर कोई मोबाईल में गेम खेलता है, परन्तु असल जिंदगी में इन खेलों को खेलने का जो मजा है वह मोबाईल के गेम में नही है। कबड्डी, खो-खो, बेडमिंटन, रस्साकसी खेलने से जो हम स्वास्थ्यवर्धक एवं स्फूर्ति से युक्त रहते है। उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देवे एवं अपनी दिनचर्या में व्यायाम या खेलों को शामिल करे। 



यह टीम रही विजेता 

   कबड्डी के मैच में बालिका वर्ग विजेता टीम रणजीत क्लब बड़वानी में प्रथम स्थान एवं उपविजेता टीम शा.क.उ.मा.वि. बड़वानी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक वर्ग में विजेता टीम ग्राम सजवानी ने प्रथम स्थान एवं उपविजेता रणजीत क्लब बड़वानी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 



 वही बेडमिन्टन में जूनियर वर्ग बालक वर्ग विजेता में श्री आरूष पिता जितेन्द्र भावसार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं उपविजेता श्री कार्मन्य पिता चन्द्रशेखर पाटीदार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में विजेता कु. कामाक्षी पिता मनीष शर्मा ने प्रथम स्थान एवं उपविजेता कु. जैनिफर पिता अमित मसीह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बेडमिन्टन में सीनियर वर्ग बालक वर्ग विजेता में श्री श्रेयांश पिता मनीष गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं उपविजेता श्री जैसवीन पिता जैक खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।



 रणजीत क्लब में आयोजित खेल गतिविधियों में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री केएस डोडवे सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।


केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments