केबिनेट मंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं मार्ग का किया लोकार्पण
बड़वानी 02 नवंबर 2022/प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के समारोह के अंतर्गत मनाये बुधवार को मनाये जा रहे लाड़ली उत्सव के तहत बड़वानी शहर में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं लाड़ली लक्ष्मी मार्ग का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि प्रदेश की सरकार बेटियों के साथ है। बेटिया किसी से कम नही है। प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना से प्रदेश में लाखों बालिकाएं लाभान्वित हुई है। प्रदेश की सरकार ने यह निर्णय किया कि प्रदेश के हर जिले में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं लाड़ली लक्ष्मी मार्ग का नामकरण किया जाये। इसी कढ़ी में बड़वानी शहर का जागर्स पार्क अब लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के नाम से तथा बजरंग व्यायाम शाला के सामने से वैष्णोदेवी मंदिर जाने वाला मार्ग अब लाड़ली लक्ष्मी पथ के नाम से जाना जायेगा।
लाड़लियों के साथ लगाये पौधे
लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का शुभारंभ कर, प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने लाड़ली बालिकाओं के साथ मिलकर स्मृति स्वरूप पौधो का रोपण भी किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बालिकाओं को पौधों का महत्व बताते हुए यह संदेश दिया कि बालिकाएं अपने जन्मदिवस पर, परिवार में कोई भी मांगलिक कार्य या जन्मदिवस, वर्षगांठ होने पर अपने परिजनों के साथ स्मृति के रूप में एक पौधा जरूर लगाये। साथ ही उस पौधे की सुरक्षा भी करे। आपके द्वारा लगाया गया पौधा जब वृक्ष का स्वरूप धारण करेगा तो आपको असीम आनंद की प्राप्ति होगी।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्री लक्ष्मण चैहान, पार्षद श्री संजय गुप्ता, जनपद पंचायत पाटी अध्यक्ष श्री थानसिंह सस्ते, उपाध्यक्ष श्री रणजीत वास्कले, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया, सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बालिकाएं एवं उनके परिजन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थी।
केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट
0 Comments