श्री मान कलेक्टर साहब ने ग्राम सजवानी पहुंचकर की गोवर्धन पूजा Shri Man Collector Sahib reached village Sajwani and performed Govardhan Puja

 श्री मान कलेक्टर साहब ने ग्राम सजवानी पहुंचकर की गोवर्धन पूजा


बड़वानी 26 अक्टूबर 2022/ गोवर्धन पूजा प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का महाउत्सव है। हम न सिर्फ गोवर्धन पूजा करें, बल्कि इस पूजा के उद्देश्य को समझते हुये प्रकृति का संरक्षण करें । प्रकृति का संरक्षण हम पेड़ - पौधे लगाकर कर सकते है। अतः आज पूजा के साथ ही संकल्प ले कि हम अपनी प्रकृति का संरक्षण करेंगे । 


कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते बुधवार को ग्राम सजवानी में गोवर्धन पूजा करते हुये कही । इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणो को प्रकृति पूजा का भी महत्व बताया । उन्होने बताया कि हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अंकुर अभियान चलाया जा रहा है, और इस अभियान का मुख्य उद्देश्यही प्रकृति का हरित श्रंगार करना है। आज गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर यह संकल्प ले कि हम अनावश्यक प्रकृति का दोहन नहीं करेंगे तथा हम हमारे परिवार के हर खुशी के अवसर पर स्मृति स्वरूप पौधारोपण कर उस पौधे की देखभाल कर उसे वृक्ष बनायेंगे । 



कलेक्टर थिरके ग्रामीणो के साथ

कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, ग्राम सजवानी में आयोजित गोवर्धन पूजा के दौरान गोवर्धन तथा गो-धन की पूजन के पश्चात ग्राम में निकलने वाले समारोह के दौरान ग्रामीणो के साथ थिरके ।



कलेक्टर ने ग्राम की वृद्ध सावित्री बाई का आर्शीवाद लिया





गोवर्धन पूजा के अवसर पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने ग्राम की 70 वष्ज्र्ञीय वृद्धजन श्रीमती सावित्री बाई पाटीदार का मुंह मीठाकर उनके चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त किया । 

इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, उपसंचालक कृषि श्री आरएल जामरे, उपसंचालक पशु डाॅ. एलएस बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।


केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments