प्लास्टिक मुक्त जनजागरूकता रैली
बड़वानी 18 अक्टूबर 2022/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की प्रेरणा से एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे के निर्देशन में वैष्णवी एमिनेंट स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं लगभग 600 विद्यार्थियों के द्वारा प्लास्टिक मुक्त विशाल जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली वैष्णवी स्कूल से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड, कोर्ट चौराहा, तिरछी पुलिया, झंडा चौक, महात्माग गांधी मार्ग, कारंजा होते हुए कोर्ट चौराहा तक रही ।
कोर्ट चौराहा पर विद्यार्थियों द्वारा प्लाास्टिक का उपयोग बंद करने के प्रतिकातत्मक प्लास्टिक के पुतले का दहन किया गया और शपथ ली गयी। रैली में स्कूल संचालक श्री दिनेश शर्मा, प्राचार्य श्री गौरव ओचाणी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री रामकरण डावर, डिवाइन टीम लीडर श्री सतेंद्र तिवारी एवं नगर पालिका का स्वच्छता अमला और निकाय की स्वच्छता सहयोगी संस्था डिवाइन की टीम उपस्थित रही।
केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट
0 Comments