मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा - कलेक्टर श्री वर्मा Madhya Pradesh Foundation Day will be celebrated with gaiety - Collector Shri Verma

 मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा - कलेक्टर श्री वर्मा



बड़वानी 28 अक्टूबर 2022/ 1 नवंबर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है। और प्रदेश के नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है कि हम अपने प्रदेश का स्थापना दिवस हर्षोउल्लास एवं आनंद के साथ मनाएं। प्रदेश सहित जिले में 1 से 7 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शासकीय विभागों के द्वारा किया जाएगा । प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।

 कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित बैठक के दौरान मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाए जाने हेतु की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों की जिम्मेदारियां सौपेते हुये निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि 1 से 7 नवंबर तक जिला स्तरीय एवं विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम होंगे।   

 उन्होंने बताया कि 1 नवम्बर को जिलें में जन अभियान परिषद के सहयोग से प्रभात फेरियाँ निकाली जायेंगी। 



 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाड़लियों और उनके माता-पिताओं के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे तथा लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया जाएगा। इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, शिक्षाधिकारी की सहभागिता रहेगी। 

 3 नवम्बर को स्वच्छता गतिविधियाँ और महत्वपूर्ण स्थलों पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसी दिन से ग्रामीण खेल प्रतियोगिता और व्यंजन प्रतियोगिताएँ भी होंगी। खेलों का प्रारंभ 3 से 6 नवम्बर तक प्रतियोगितायें जिला एवं ब्लॉक स्तर पर होंगी। इसके अलावा व्यंजन प्रतियोगितायें भी रखीं जायेगी। 7 नवम्बर को पुरस्कार वितरण जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।

 4 नवम्बर को एक जिला-एक उत्पाद पर गतिविधियाँ संचालित होंगी। साथ ही रोजगार मेले भी लगाए जाएंगे।

 5 नवम्बर को प्रदेश के गौरव पर केंद्रित नाटक, लोक नृत्य और जननायकों पर प्रतियोगिताएँ होगीं। 

 6 नवम्बर को वन्य प्राणी सुरक्षा, जागरूकता, जल-संरक्षण, ऊर्जा पर्यावरण, पर केंद्रित जागरूकता सेमीनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 

 7 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर सभी प्रतियोगिताओं, जनसेवा अभियान, मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी के परिसर में किया जायेगा। जिसमें ब्लॉक स्तर पर होने वाली गतिविधियों पर चिन्हित पुरस्कार वितरण कियें जायेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में रोशनी की जाये। 

 बैठक में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर एवं डॉ शालिनी श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments