समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता के संबंध में सेमीनार का आरम्भ Beginning of seminar regarding sensitivity towards weaker sections of the society.

 समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता के संबंध में सेमीनार का आरम्भ*



दिनांक- 29.10.2022

 कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) बडवानी (म.प्र.

संक्षिप्त विवरणः- पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार समाज के कमजोर वर्गों के प्रति पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों में संवेदनशीलता के विषय पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण/सेमीनार का आयोजन पुलिस कंट्रोल रुम बडवानी में किया जा रहा है। सेमीनार का शुभारम्भ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती की वंदना से किया गया। बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेमीनार में उपस्थित प्रधान आरक्षक,  सहायक उपनिरीक्षक तथा उप निरीक्षको को समाज के कमजोर वर्गो के बारे मे बताया कि समाज के कमजोर वर्गो में केवल अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्ति ही न आकर समाज की महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे भी सम्मिलित है तथा ऐसे व्यक्ति भी सम्मिलित है जो मानसिक रुप से कमजोर/विक्षिप्त व दिव्यांग व्यक्ति भी कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते है। कमजोर वर्गो के प्रति पुलिस पूरी तरह संवेदनशील रहे । इनके थाने आने पर प्राथमिकता , पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से इनकी समस्या का समाधान कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें।



इसके अतिरिक्त निरीक्षक अजाक नाथू सिंह रणधा के द्वारा आजा/अजजा अधिनियम के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी दी गई, श्री राहुल श्रीवास्तव संयोजक आयुक्त कार्यालय बड़वानी के द्वारा आजा/अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम 1955 निवारण, संशोधन नियम 2016 के अनुरूप संशोधित देय राशि के संबंध जानकारी दी गई। श्रीमती रूपरेखा यादव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वानी के द्वारा महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता तथा महिलाओं पर घटित अपराधों की विवेचना में होने वाली त्रुटीयों से बचाव संबंधी ज्ञान प्रदान किया गया, जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी के द्वारा अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 संशोधन नियम 2016 अंतर्गत प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखन अनुसंधान के बारे में जानकारी प्रदान की गई । उपनिरीक्षक रितेश खत्री साइबर सेल बड़वानी के द्वारा साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई। सउनी भूपेंद्र राठौर अजाक कार्यालय के द्वारा यात्रा भत्ता, आहार भत्ता, मजदूरी क्षतिपूर्ति भत्ता एवम राहत प्रकरण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।



उक्त सेमिनार आज एवं कल दो दिन आयोजित किया जावेगा जिसमे बडवानी जिले के समस्त थानों से उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक व प्रधान आरक्षक श्रेणी के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए है। उक्त सेमिनार का समापन कल दिनांक- 30.10.2022  को किया जाएगा। 


( कुंदन मण्डलोई )

उप पुलिस अधीक्षक

अजाक बडवानी (म.प्र.)

केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments