आखिर रंग लाई मेहनत इंदौर और मध्यप्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात फिल्म राज़ डर का १४ ऑक्टोबर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है

 आखिर रंग लाई मेहनत इंदौर और मध्यप्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात फिल्म राज़ डर का  १४ ऑक्टोबर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है 


After all, hard work is a matter of great pride for Indore and Madhya Pradesh, the film Raaz Dar Ka is going to be released in theaters on October 14.




डर पर जीत का संदेश देने वाली एक लड़की की कहानी जोकि इंदौर के डायरेक्टर लखन गौड़ प्रड्यूसर लोकेश शर्मा व प्रमोद जैन द्वारा बनाई गई है आखिरकार १४ ऑक्टोबर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, वो  कहते हैं ना की अगर किसी चीज को पूरी शिद्दत और  पूरे मन से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है कुछ ऐसा ही हुआ है फिल्म “राज़ डर का”  के साथ फाइनली फिल्म 14 अक्टूबर को पैन इंडिया रिलीज की जा रही है, जिसे लेकर फैंस के बीच में एक अलग ही उत्साह और खुशी की लहर देखने को मिल रही है हर कोई इस चीज को लेकर उत्साहित है कि वह राज, जो डर के पीछे है आखिरकार 14 तारीख को पब्लिक को पता लगने वाला है  फैंस इस चीज को लेकर बहुत ही पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं हर कोई सोशल मीडिया के ऊपर इस फिल्म को लेकर रील्स बना रहा है एक लड़की के जीवन पर आधारित यह फिल्म यह बताने की कोशिश कर रही है कि किस तरीके से अगर किसी भी लड़की के साथ कोई भी संकट की घड़ी आती है तो उस संकट की घड़ी में उस लड़की को हिम्मत से काम लेना चाहिए और वक्त आने पर अगर जरूरत पड़े तो दुर्गा और काली का रूप लेने से भी नहीं पीछे नहीं हटना चाहिए जिस तरीके से मां दुर्गा और काली दुष्टों का वध कर देती है उसी तरीके से अगर कोई दुष्ट किसी भी लड़की के साथ अनिष्ट या दुर्व्यवहार करने की कोशिश करें तो यहां पर एक लड़की को वही दुर्गा और काली की शक्ति दिखाना चाहिए और दुष्टों का संहार करना चाहिए एक बहुत ही बेहतरीन पटकथा के साथ  एक ऐसी कहानी है जो समाज को एक अलग संदेश देने का काम करती है और हर किसी की जिंदगी को एक पॉजिटिव डायरेक्शन देने का प्रयास करती  हैं हर किसी इंसान की जिंदगी में कभी ना कभी एक ऐसा समय आता है जब वह टूटता है कमजोर पड़ जाता है लेकिन अगर इंसान खुद पर विश्वास करें तो जिंदगी की हर परिस्थिति का सामना करते हुए वह अपनी मंजिल को पा सकता है और हजारों जिंदगियों को सही दिशा दिखाने का काम कर सकता है इस तरह की कहानी है फिल्म राज़ डर का  की उम्मीद है कि लोगों को यह कहानी बहुत पसंद आएगी |

केबीएस टीवी न्यूज़ मध्य प्रदेश से प्रधान संपादक श्री कृष्ण शिरसाट की रिपोर्ट



Post a Comment

0 Comments