जनसुनवाई में आये 20 आवेदन
20 applications came in public hearing
बड़वानी 04 अक्टूबर 2022/मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने 20 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
दिलवाई जाये अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि
जनसुनवाई में ग्राम जामला जिला खरगोन निवासी श्री मदन पिता गोकुल ने आवेदन देकर बताया कि वे पिछड़ा वर्ग में आते है। उन्होने ठीकरी निवासी अनुसूचित जाति की महिला शारदा पिता राणा से 05 जनवरी 2019 को विााह किया है। शासन के नियमानुसार अगर कोई दम्पत्ति अंर्तजातीय विवाह करता है तो उन्हे प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। परन्तु उन्हे अभी तक कई बार आवेदन देने के बाद भी इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त नही हुई है। अतः अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी को प्रकरण में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
दिवाई जाये प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की राशि
जनसुनवाई में ग्राम बाबदड़ निवासी श्री गंगाराम पिता कालू ने आवेदन देकर बताया कि उनकी माता ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 330 रुपये का बीमा करवाया था। उनकी माताजी की मृत्यु 15 अप्रैल 2021 को हो गई है। परन्तु उन्हे बीमे की राशि अभी तक बैंक से प्राप्त नही हुई है। अतः बीमे की 2 लाख रुपये की राशि दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन को एलडीएम को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
संबल योजना की सहायता राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम भातकी निवासी श्री जितेन्द्र पिता दिलीप मोरे ने आवेदन देकर बताया कि उनका परिवार मजदूरी का कार्य करता है। उनका एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों का संबल योजना के अंतर्गत कार्ड बना हुआ है। वर्ष 2019 में आकस्मिक दुर्घटना में उनकी पत्नि तथा पुत्री की मृत्यु हो गई तथा उनके दोनो पैर में गंभीर चोट आई। पत्नि की मृत्यु के पश्चात् भी अभी तक उन्हे संबल योजनान्तर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि प्राप्त नही हुई है। अतः उन्हे संबल योजना के तहत राशि दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सीईओ पानसेमल को आवेदन भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
करवाया जाये सिकलसेल बीमारी का ईलाज
जनसुनवाई में ग्राम मोहीपुरा निवासी ओंकार पिता किशोरसिंह तोमर ने अपने 18 वर्षीय पुत्र महिपाल के साथ उपस्थित होकर बताया कि उनके पुत्र को सिकलसेल की बीमारी है। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि वे अपने पुत्र का ईलाज करवा सके। अतः पुत्र का ईलाज शासकीय योजना के तहत करवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उन्हे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास भेजकर यह बताया कि जिला चिकित्सालय बड़वानी सिकलसेल बीमारी का ईलाज निःशुल्क है। वे अपने पुत्र का ईलाज जिला चिकित्सालय में करवाकर मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र बनवा ले। जिससे उनके पुत्र को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने लगेगी।
0 Comments