थाना सेंधवा शहर पुलिस ने बाजार में अपने पिता से बिछड़े 4 साल के बच्चे को उसके पिता को ढुंढकर सुपुर्द किया Thana Sendhwa city police found and handed over a 4-year-old child separated from his father in the market to his father

दिनांकः- 07.10.2022

थाना सेंधवा शहर पुलिस ने बाजार में अपने पिता से बिछड़े 4 साल के बच्चे को उसके पिता को ढुंढकर सुपुर्द किया

थाना सेंधवा शहर पुलिस चीता पार्टी द्वारा कस्बा भ्रमण करते फव्वारा चौक पास एक बच्चा घबराया हुआ दिखा जिसकी उम्र लगभग 4 साल लग रही थी, जिससे पुछते रोते हुए बताया कि वह अपने पिता से बिछड़ गया हैं और उनको ढुंढ रहा हैं । बच्चे से नाम पता पुछते उसने अपना नाम अर्जुन बताया और घबराने की वजह से वह ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा था । चिता पार्टी द्वारा उक्त बच्चे को थाना परिसर के बाल मित्र कक्ष में लाया गया । थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा बच्चे को बिस्किट व नाश्ता कराया गया व काफी मशक्कत के बाद बच्चे को विश्वास में लाकर नाम पता पुछते बच्चे ने धीरे – धीरे अपना नाम अर्जुन पिता मोहन निवासी नया चारण मोहल्ला सेंधवा का बताया । 

      बच्चे को अपने परिवार से मिलवाने हेतु थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर.डी.प्रजापति के मार्गदर्शन में मय टीम के बच्चे को अपने परिवार से मिलवाने हेतु रवाना होकर बच्चे के पिता की तलाश कस्बा सेंधवा में करते काफी मेहनत के बाद बच्चे के पिता मोहन पिता देवाराम मिले जिन्हे पहुंचे जो बच्चे को बाजार करते समय बिछड़ना बताया । बच्चे को उसके पिता मोहन को सुपुर्द किया । अर्जुन के पिता द्वारा पुलिस टीम के इस कार्य की सराहना कर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया । 


टीम में शामिल – निरी. राजेश यादव, उनि आर.सी. सोलंकी, आर. 590 आकाश, आर. 584 रविन्द्र, आर. 639 विनोद पाटीदार, आर. 556 सतीष व समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।


केबीएस टीवी न्यूज़ मध्य प्रदेश से उप संपादक रघुनाथ सेन की र रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments