जनसुनवाई में आये 56 आवेदन 56 applications came in public hearing

 जनसुनवाई में आये 56 आवेदन




बड़वानी 11 अक्टूबर 2022/मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने 56 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।

भूमि पर दिलवाया जाये कब्जा  



जनसुनवाई में ग्राम मटली निवासी श्री टीकमल पिता सिंगा ने आवेदन देकर बताया कि उनके कृषि भूमि पर श्री रामलाल पिता फकीरा एवं श्री भारत पिता फकीरा ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया हैं वे लोग उन्हे जमीन पर कृषि कार्य करने नही देते। अतः उनकी जमीन पर से अवैध रूप से किया गया कब्जा हटाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से राजपुर तहसीलदार को प्रकरण में जांचकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। 

पुत्र करता है अभद्र व्यवहार, नही रहना चाहती पुत्र के साथ 



जनसुनवाई में ग्राम पलसूद निवासी 80 वर्षीय वृद्ध महिला ने आकर आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र घर पर शराब पीकर आता है, तथा उनके साथ र्दुव्यवहार करता है। उन्हे कई बार पुत्र घर से बाहर निकाल चुका है। अब इस उम्र में पुत्र के इस व्यवहार के कारण कहां पर जाये। अतः उनके पुत्र को उनके घर से निकाला जाये। वे अब पुत्र के साथ नही रहना चाहती। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन को राजपुर एसडीएम को भेजकर माता-पिता एवं अभिभावक के भरण पोषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये। 

संबल योजना का दिलवाया जाये लाभ 

जनसुनवाई में ग्राम उमरदा निवासी श्रीमती बबीता ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति की मृत्यु 02 दिसम्बर 2019 को हो गई है। पति की मृत्यु होने से 4 संतानों के लालन-पालन की समस्या उनके सामने खड़ी हो गई है। उनके पति की मृत्यु के पश्चात् भी उन्हे अभी तक संबल योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि प्राप्त नही हुई है। अतः उन्हे संबल योजना की आर्थिक सहायता राशि दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन को जनपद पंचायत ठीकरी के सीईओ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। 

सचिव द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ नही दिया जा रहा है पात्र व्यक्ति को 

जनसुनवाई में ग्राम राखी बुजुर्ग के ग्रामवासियों ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम में सचिव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में पात्र व्यक्तियों के स्थान पर अपात्र व्यक्तियों को पैसे लेकर लाभ दिया जा रहा है। अतः सचिव को ग्राम पंचायत से हटाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन को जनपद पंचायत पानसेमल के सीईओ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। 

पिता की मृत्यु पर नही मिली अभी तक कोई भी आर्थिक सहायता 



जनसुनवाई में ग्राम नांदेड़ निवासी श्री सुभाष मण्डलोई ने आवेदन देकर बताया कि उनके पिता की मृत्यु 01 सितम्बर 2020 को अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पिता की मृत्यु के पश्चात् उनकी माता को शासन से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त नही हुई है। अतः शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन को जनपद पंचायत सीईओ को भेजकर राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना एवं सोलेशियम स्कीम अंतर्गत प्रकरण बनाकर आर्थिक सहायता देने हेतु निर्देशित किया।

केबीएस टीवी न्यूज़ मध्य प्रदेश से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments