स्वास्थ्य मंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग मंत्री ने की मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा
The Minister of Health and Higher Education Department reviewed the Chief Minister's public service campaign
जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दी कलेक्टर को बधाई
बड़वानी 26 सितंबर 2022/मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जन-जन से जुड़ा हुआ अभियान है। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी की यह मंशा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले, इसके लिए प्रदेश में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। और हमे इस बात की खुशी है कि बड़वानी जिले में अभियान के अंतर्गत बहुत ही बेहतर कार्य हुआ है, इसके लिए बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा सहित सम्पूर्ण जिला प्रशासन बधाई का पात्र है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी एवं उच्च शिक्षा विभाग मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने सोमवार को कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा करते हुए उक्त बाते कही।
इस दौरान मंत्री द्वय ने आनलाईन आवेदन अपलोड करने में प्रदेश में दूसरी रैंक आने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी कि बड़वानी जिला इस अभियान में पहले नंबर पर आये। और जिले के नोडल मंत्री होने के नाते वे दोनों मुख्यमंत्री जी को इस बात से अवगत करायेंगे कि उनका यह अभियान बड़वानी जिले में सफलता से संचालित हो रहा है। इस दौरान मंत्री द्वय ने शिविर प्रभारी एवं शिविर दल के सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए बताया कि अभियान के अंतर्गत अब राजस्व विभाग के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं नक्शा शुद्धिकरण को भी जोड़ दिया गया है। अतः इससे संबंधित आवेदन भी शिविर के दौरान लिये जाने हेतु शिविर प्रभारियों एवं दल के सदस्यों को निर्देशित किया जाये।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि 17 सितंबर से प्रारंभ हुए इस अभियान के अंतर्गत अभी तक जिले में 390 शिविरों का आयोजन जिले में हो चुका है। अभी प्रथम शिविर लगे है तथा 10 अक्टूबर से जिले में फालोअप शिविर लगाये जायेंगे। जिनमें प्रथम शिविर के आवेदनों की स्थिति सहित पात्र व्यक्तियों से नये आवेदन भी लिये जायेंगे। उन्होने बताया कि 32 स्कीमों के तहत अभी तक जिले में कुल 67640 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 25893 आवेदन स्वीकृत, 203 आवेदन अस्वीकृत तथा 41566 आवेदन निराकरण की स्थिति में लंबित है। उन्होने बताया कि बड़वानी जिले में नवाचार के तहत अभियान के दौरान आधार कार्ड बनाने एवं समग्र आईडी बनाने का भी कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर ने स्मृति स्वरूप दिया शिवकुंज का छायाचित्र
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव को बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले के दौरे की स्मृति स्वरूप शिवकुंज का छायाचित्र, बड़वानी के पर्यटन पर आधारित बड़वानी दर्शन पुस्तक एवं कैलेण्डर भेंट किया।
बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments