कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक
District level advisory committee meeting held under the chairmanship of collector
बड़वानी 28 सितम्बर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार की देर शाम को जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान बैंकों के योगदान पर चर्चा की गई और अपेक्षित सहभागिता का अभाव होने से समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने निर्देशित किया कि दूसरे दौर की कमी से दौरान खाता खोलने, जन सुरक्षा, जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेन्शन से संबंधित कार्य हेतु बैंक प्रतिनिधि अथवा बैंक मित्र/सखी की उपलब्धतता सुनिश्चित की जायें
यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बेसिक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सखी की नियुक्ति सेवा क्षेत्र से संबंधित बैंकों से समन्वय कर शीघ्र नियुक्ति करवाने हेतु प्रयास किया जायें ।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि जिले में लगभग 10000 से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते नहीं होने के कारण उन्हें जननी सुरक्षा एवं प्रसूती सहायता योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे हितग्राहियों के बैंक खाते कैम्पो के माध्यम से खोलना सुनिश्चित किया जायें । बैठक में जिला स्थित सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे । साथ ही कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बडवानी आकांक्षी जिला है एवं वित्तिय समावेशन एक महत्वपूर्ण सूचकांक है अतः
सभी बैंकर्स उनको दिये गये लक्ष्यों को पूर्ण कर जिले की आर्थिक प्रगति में सहयोग करें ।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लगभग 15000 से ज्यादा हितग्राहियों को बैंक खाते आधार से सत्यापन नहीं होने के कारण लाभ से वंचित होने पर चर्चा में ज्ञात हुआ कि ऐसे हितग्राहियों को बैंक या कॉमन सर्विस सेन्टर पर जा कर आधार सत्यापन करवाना होगा ।
0 Comments