जनसुनवाई में आई शिकायत पर हुई कार्यवाही पानी निकासी के नाले पर से हटाया गया अतिक्रमण Action taken on complaint received in public hearing Encroachment removed from drain of water

 जनसुनवाई में आई शिकायत पर हुई कार्यवाही पानी निकासी के नाले पर से हटाया गया अतिक्रमण 
Action taken on complaint received in public hearing Encroachment removed from drain of water

बड़वानी 28 सितम्बर 2022/मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा को ग्राम तक्यापुर निवासी श्री देवराम ने आवेदन देकर बताया था कि उसके पुर्नवास स्थल के भूखण्ड के पास इंद्र पिता पुनिया का भूखण्ड है। उसके भूखण्ड के पास से पानी निकासी हेतु नाला जा रहा है। परन्तु इंद्र पिता पुनिया द्वारा मुरूम डालकर उक्त नाले पर अतिक्रमण कर लिया गया है। उसे नाले पर से अतिक्रमण हटाने को कहते है तो वह र्दुव्यवहार करता है


कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देश पर एनवीडीए के कार्यपालन यंत्री श्री एसएस चोंगड़ ने मौका स्थल पर जाकर दल-बल के साथ स्थल का निरीक्षण किया एवं पानी निकासी के नाले पर से अतिक्रमण को हटा दिया। शिकायतकर्ता श्री देवराम ने पानी निकासी की उचित व्यवस्था होने पर तथा जनसुनवाई के आवेदन का उचित निराकरण होने पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, कार्यपालन यंत्री श्री चोंगड एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है।

केबीएस टी वी न्यूज़ से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments