अनंत चर्तुदशी पर्व के मद्देनजर थाना परिसर बड़वानी में हुई बैठक

 कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक

Peace committee meeting was held in the presence of Collector and Superintendent of Police

बड़वानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

अनंत चर्तुदशी पर्व के मद्देनजर थाना परिसर बड़वानी में हुई बैठक 



बड़वानी 07 सितम्बर 2022/हमारे त्यौहार हमारी संस्कृति एवं परंपरा को दर्शाते है। हम सभी शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाये। अनंत चर्तुदर्शी पर्व सहित आने वाले हर त्यौहार के मद्देनजर हम यह संकल्प करे कि हम किसी भी प्रकार का नशा करके त्यौहार की खुशी को खराब नही करेंगे। क्योकि नशा, नाश का सबसे बड़ा कारण होता है। नशा हमारे परिजनों एवं परिवार की खुशियों को खत्म कर देता है। 

 कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते बुधवार की शाम को थाना परिसर बड़वानी में अनंत चर्तुदर्शी पर्व के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने सभी से अपील की, कि वे सभी अनंत चर्तुदर्शी का पर्व धूमधाम से पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाये परन्तु यह संकल्प ले कि वे इस दौरान किसी भी प्रकार का नशा नही करेंगे। 



 बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अनंत चर्तुदशी पर्व के दौरान निकलने वाली झांकियो के मार्ग पर पुलिस विभाग द्वारा कैमरे लगाये जा रहे है। उन कैमरे से पूरे समारोह पर निगरानी रखी जायेगी। अतः कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत ना करे जिससे उनके विरूद्ध किसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाये। पुलिस एवं प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग कर, शांतिपूर्ण तरीके से झांकी के समारोह निकालेे। 



 बैठक में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, एसडीओपी सुश्री रूपरेखा यादव, तहसीलदार बड़वानी श्रीमती आशा परमार, नगर पालिका सीमएओ श्री केएस डोडवे, बड़वानी थाना प्रभारी श्री रघुवंशी सहित झांकी निकालने वाले दल के सदस्य उपस्थित थे। 

बैठक में हुए निर्णय 

ऽ नर्मदा के बढ़े हुए जल स्तर के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति गणेश विसर्जन नर्मदा नदी पर जाकर नही करेगा। 

ऽ नर्मदा नदी पर गणेश विसर्जन प्रतिबंधित है। 

ऽ गणेश विसर्जन नगर पालिका बड़वानी द्वारा बनाये गये निर्धारित स्थल फिल्टर प्लांट पर ही किया जायेगा। 

ऽ अनंत चर्तुदर्शी पर्व पर निकलने वाली झांकियों के दल के सदस्य झांकी को संचालित करने वाले वाहन चालक का नाम एवं मोबाईल नंबर थाने पर आकर दर्ज करवायेंगे। 

ऽ बड़वानी शहर के महालक्ष्मी गेस्ट हाउस एवं झण्डा चैक में अलग-अलग चैराहों से झांकी आती है। इस दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। अतः दो अलग-अलग चैराहों से आने वाली झांकियो के लिए यह व्यवस्था की गई है कि एक झांकी एक चैराहे से आयेगी, उसके बाद दूसरी झांकी दूसरे चैराहे से आयेगी। एक-एक करके क्रमानुसार झांकी निकाली जायेगी। 

ऽ झांकी के दौरान बजने वाले डीजे सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन अनुसार ही बजाये जायेंगे। 

ऽ डीजे पर सिर्फ धार्मिक गाने ही बजाये जायेंगे।

ऽ निकलने वाली झांकियों पर किसी भी व्यक्ति का उपर चढ़ना मना है। क्योकि ऐसा करने से अंजाने में किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना हो सकती है। 

ऽ जिले के सभी वासी अनंत चर्तुदशी पर्व के दौरान निकलने वाली झांकियो में पुलिस एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग करे।

Post a Comment

0 Comments