जिला बडवानी की पुलिस टीम द्वारा सबसे बडी संयुक्त कार्यवाही , 51 अवैध हथियार की खैप व हथियार बनाने की सामग्री सहित आरोपी गिरफतार


 ज़िला बडवानी की पुलिस टीम द्वारा सबसे बडी संयुक्त कार्यवाही , 51 अवैध हथियार की खैप व हथियार बनाने की सामग्री सहित आरोपी गिरफतार

Biggest joint action by the police team of district Badwani, 51 accused including illegal arms consignment and weapon making material arrested

बड़वानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

बड़वानी



  जिला बडवानी में अवैध हथियार बनाने व अवैध तस्करी की सूचनायें लगातार मिलने से जिलें के थाना प्रभारियों को इनके विरूद्ध समुचित वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया थाl इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर, श्री राकेश कुमार गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड़ रेंज, श्री तिलक सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी के नेतृत्व में दिनांक 07.09.2022 को जिला बडवानी की गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वरला थाना क्षेत्र व सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में विशेष संयुक्त कार्यवाही करते हुये 51 अवैध हथियार व हथियार बनाने के उपकरण सहित 03 आरोपी सिकलीगरों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है । थाना सेंधवा ग्रामीण पर आरोपी बलजीतसिंग पिता ख्यालसिंग सिकलीगर के विरूद्ध अप0 क्र0 685/2022 धारा 25 ( 1 ) ( क ) , (1-ख) ( क ) , (1- ख ) ( ग ) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया , इसी प्रकार आरोपी राजेन्द्र सिंह पिता प्रितमसिंह बरनाला उम्र 24 वर्ष निवासी उमर्टी थाना वरला तथा आरोपी परबतसिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम उमटी थाना वरला के विरूद्ध पुलिस थाना वरला पर अप क्र0 221/2022 धारा 3, 5, 25 ( 1 ) ( क ), (1- ख ) ( क ) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । अवैध हथियार के सौदागरो के विरूद्ध इस प्रकार की प्रभावी कार्यवाही जिला पुलिस बडवानी द्वारा जारी रहेगी । 



**विशेष भुमिका* - *कुन्दनसिंह मण्डलोई डीएसपी अजाक , रोहित अलावा एसडीओपी राजपुर , निरीक्षक विकास कपीस सेंधवा ग्रामीण, निरीक्षक भवानीराम वर्मा पलसुद , निरीक्षक विनोद बघेल नागलवाडी , निरीक्षक अनोकसिंह सिंध्या सेंधवा ग्रामीण , निरीक्षक यशवंत बडोले राजपुर , निरीक्षक नाथुसिंह रणधा अजाक , उप निरीक्षक नेपालसिंह चौहान वरला तथा थाना सेंधवा ग्रामीण , सेंधवा शहर , थाना पलसुद , थाना नागलवाडी के टीम में लगे अधिकारी / कर्मचारीयों का सरहानीय योगदान रहा है । टीम को पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा l*








Post a Comment

0 Comments