जिले में भी उचित मूल्य दुकानो पर होगा 08 एवं 09 सितम्बर को होगा अन्न उत्सव का आयोजन

 जिले में भी उचित मूल्य दुकानो पर होगा 08 एवं 09 सितम्बर को होगा अन्न उत्सव का आयोजन 

Food festival will be organized on 08 and 09 September at fair price shops in the district too.

बड़वानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट



बड़वानी 07 सितम्बर 2022/शासन के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकानों से वितरण होने वाले राशन की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु माह सितम्बर से जिले में भी हर माह की 07, 08, एवं 09 तारीख को अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसी कढ़ी में बुधवार को जिले की 487 उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन किया गया तथा 08 एवं 09 सितम्बर को भी उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। 



 कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर अन्न उत्सव आयोजन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे भी सुनिश्चित करेंगे कि उचित मूल्य दुकान पर उक्त जानकारी युक्त पोस्टर, बेनर लगा है एवं हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलने वाले निःशुल्क खाद्यान्न वितरण एवं प्रति माह मिलने वाले सशुल्क खाद्य वितरण के बारे में समुचित जानकारी है। 



 कलेक्टर ने सभी सहायक खाद्य अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पीओएस मशीन चालू हालत में हो अन्न उत्सव में अधिक से अधिक हितग्राही उपस्थित हो एवं उन्हें उस दिन उचित खाद्यान्न का वितरण हो। अन्न उत्सव के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं दुकान स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्य भी उपस्थित हो, जिससे पारदर्शिता बनी रहे । 

 इसी प्रकार कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के अंतर्गत संचालित वाहनों पर भी अन्न उत्सव के आयोजन से संबंधित फ्लेक्स लगवाया जाये, जिससे इन वाहनो से खाद्यान्न लेने वालो को भी अन्न उत्सव के बारे में समुचित जानकारी रहे । 

 ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव हेतु जिले की 487 उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव के तहत सितम्बर माह के साथ अगस्त माह के छुटे हुए हितग्राहियों को भी निःशुल्क एवं नियमित दोनों योजनाओं की सामग्री वितरण किया जायेगा।



Post a Comment

0 Comments