खेतिया मे बड़ी घटना शहर के युवा को सांप ने काटा डॉक्टर की लापरवाही अस्पताल में हंगामा *

 खेतिया मे बड़ी घटना शहर के युवा को सांप ने काटा डॉक्टर की लापरवाही अस्पताल में हंगामा 

पानसेमल से हीरालाल जाधव की रिपोर्ट



  मध्यप्रदेश के पानसेमल तहसील के नगर  खेतिया के युवा अनिल काशीनाथ पवार उम्र 38 वर्ष को खेत में सांप ने डस लिया उसके चलते अपने मित्रों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया पहुंचे जहां पर प्रारंभिक इलाज कर पानसेमल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका इलाज कर हालत ज्यादा बिगड़ने से अन्य जगह ले जाने को कहा गया जहां खेतीया आते आते उनकी मृत्यु हो गई लोगों ने कहा कि इलाज में लापरवाही की गई सर्पदंश से हुई मृत्यु के बाद लोगों में भारी आक्रोश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी पर फुटा जिसके चलते स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी तहसीलदार राकेश ससत्या अतिरिक्त तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया पहुंचे जहां खड़ी भारी भीड़ ने अधिकारी को घेर लिया और बताया कि इलाज में लापरवाही हुई है अस्पताल में सर्पदंश का इंजेक्शन उपलब्ध होने के बावजूद अनिल को नहीं लगाया गया समय होते ही उन्हें सर्पदंश का इंजेक्शन लग जाता तो उनकी मृत्यु नहीं होती

लोगों ने अपील की है कि संबंधित डॉक्टर को तत्काल पद से हटा कर उचित कार्रवाई की जाए


Post a Comment

0 Comments