धार्मिक स्थलों को स्वच्छ और सुंदर नगर के विकास की पहली प्राथमिकता है- सरपंच
Religious places are the first priority for the development of a clean and beautiful city - Sarpanch
बड़वानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट
जुलवानिया-- ग्राम के अंदर बने गए धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता एवं सुंदर बनाने के लिए ग्राम पंचायत पहली प्राथमिकता रख रही है नगर के सभी धार्मिक स्थलों के आसपास पैवर लगाने का कार्य विकास कार्य के बिंदुओं में है जिसका श्री गणेश दुर्गा मंदिर से किया जा रहा है यह बात नवनिर्वाचित महिला सरपंच सुनीता सुकलाल अमले ने मां दुर्गा मंदिर परिसर के गरबा पंडाल के भूमि पूजन के अवसर पर कही इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव उप सरपंच प्रतिनिधि सुरेश साहू ने आचार्य श्री अजय शर्मा के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन किया भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव ने कहा कि जनता ग्राम के विकास के लिए मतदान करती है इसलिए विकास कार्य को पहली प्राथमिकता के साथ में किया जाना चाहिए कार्य की गुणवत्ता और रखरखाव में आम जनता का सहयोग ही होना चाहिए ग्राम पंचायत द्वारा नवरात्रि के पूर्व नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में पैवर लगाने का कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को भूमि पूजन के साथ किया गया
इस दौरान मंदिर समिति के दीपक शर्मा अखिलेश साहू राधेश्याम जायसवाल सीताराम साहू महेश कडवाल संतोष गुप्ता,रोकडिया वर्मा, पंच अजय मंडलोई चुन्नीलाल आमले सुभाष जायसवाल, अशोक साहू अनिल जायसवाल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे*
0 Comments