बालिका छात्रावास बड़वानी मे लगाया गया चेतना अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर
Awareness camp under Chetna Abhiyan organized in Girls Hostel Barwani
बड़वानी 29 सितम्बर 2022/ जन साहस संस्था और बड़वानी पुलिस विभाग द्वारा चेतना अभियान के अंतर्गत जिला बड़वानी के पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास मे चेतना अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे उपस्तिथ बालिकाओं को चेतना अभियान ओर कानून के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की मानव दुव्यवहार क्या है ओर इससे कैसे बचा जा सके । *कोतवाली थाना के सुश्री रेखा यादव* द्वारा बताया की जिन बच्चो के साथ् ऐसी घटना होती हो जैसे बच्चो का अपहरण करके उनके साथ दुष्कर्म करना, बच्चो के साथ छेड़छाड़ करना बच्चियों को स्कूल कॉलेज आते जाते समय पीछा करना या कमेंट करना, बच्चो को पढ़ाई की जगह कामो मे धकेलना कम आयु मे शादी करना, पेसो के लालच मे बच्चियों को बेच देना ओर भी ऐसे काम कराये किये भी जाते है, जिसके लिए हामे सतर्क रहना ही उचित होगा साथ हि लोगो को भी जागरूक करना होगा ।
इसी दौराना जन साहस के जिला समन्वयक द्वारा उपस्तिथ बालिकाओं को आपातकालीन नंबर जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्प् लाइन् 1090, डायल 100, विधिक सेवा प्राधिकरण 15100
ओर जन साहस हेल्पलाइन 180030002852, मजदूर हेल्पलाइन 18002000211 के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई । बच्चो को मानसिक स्वास्थ के बारे मे जन साहस संस्था के फिल्ड काउंसलर रिंकू चैहान द्वारा जानकारी दी गई की अगर को भी व्यक्ति परेशान हो किसी भी कारण से तो वे लोग मानसिक स्वास्थ परमर्श हेतु निशुल्क नंबर 7385154560 पर जानकारी प्राप्त कर सकते। इसी के साथ किसी भी बालिका या बालक को शिक्षा ,स्वास्थ ओर अन्य प्रकार आप कानूनी जानकारी के लिए पुलिस विभाग ,चाइल्ड लाइन या जन साहस हेल्पलाइन पर निशुल्क जानकारी ले सकते है।
*शिविर मे हॉस्टल वार्डन सुनीता चौहान, सविता परिहार पेरालीगल वॉलिंटियर सुश्री अनिता चोयल, जन साहस के रविंद्र सिंह राठौड़, गायत्री निगवाल ओर छात्रावास की बालिका उपस्तिथ रही ।*
0 Comments