रहली में नशे का काला कारोबार चरम पर, युवा पीढ़ी की बर्बादी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश। Black drug trade at its peak in Rahli, huge anger among villagers due to the destruction of the young generation

रहली में नशे का काला कारोबार चरम पर, युवा पीढ़ी की बर्बादी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश। 


गोटेगांव थाना अंतर्गत ग्राम रहली सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों अवैध नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर पैर पसार रहा है। पक्के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में सट्टा, अवैध शराब, स्मैक, गांजा और नशीले पाउडर का क्रय-विक्रय बेखौफ होकर किया जा रहा है। नशे के कारोबारियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे इस अवैध कार्य से न केवल क्षेत्र की शांति भंग हो रही है, बल्कि ग्रामीणों में डर और भारी रोष व्याप्त है।



ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध धंधे के कारण गांव की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जाकर बर्बाद हो रही है, जिससे अनेक परिवार तबाह होने की कगार पर हैं। नशे के व्यापार के चलते क्षेत्र में आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे मारपीट और वाद-विवाद की छोटी-बड़ी घटनाएं रोज की बात हो गई हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो भविष्य में कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। पीड़ित ग्रामीण परिवारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि गरीब और मजदूर परिवार चैन और सुकून से अपना जीवन यापन कर सकें।

Post a Comment

0 Comments