मकर संक्रांति पर नर्मदा घाट बने सेफ ज़ोन, महिला सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक तक पुख्ता इंतज़ाम। Narmada Ghat became a safe zone on Makar Sankranti, strict arrangements ranging from women's safety to traffic.

मकर संक्रांति पर नर्मदा घाट बने सेफ ज़ोन, महिला सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक तक पुख्ता इंतज़ाम। 


नर्मदा घाटों पर हाईटेक निगरानी, ड्रोन–सीसीटीवी से 24 घंटे पहरा,/

==================================

मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर जिले के विभिन्न नर्मदा तटों पर आयोजित धार्मिक मेलों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने चाक-चौबंद और हाईटेक इंतज़ाम किए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य एवं निगरानी के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।




नर्मदा घाटों एवं मेला क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील घाटों पर विशेष निगरानी, गोताखोर दल एवं एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है। 


कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। वहीं सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से भीड़ प्रबंधन पर लगातार नजर रखी जाएगी।


महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है तथा वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र एवं एंबुलेंस की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है।


⬛ एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना की अपील,

=========================

पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर डॉ. ऋषिकेश मीना ने मेला में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं एवं आमजन से अपील की है कि वे शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। अफवाहों एवं भ्रामक सूचनाओं से दूर रहें तथा केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही विश्वास करें।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि स्नान के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें, गहरे पानी में न जाएं, बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी आपात स्थिति में घबराए बिना तत्काल पुलिस, होमगार्ड या डायल 112 पर सूचना दें। साथ ही यातायात नियमों का पालन करें, अवैध या सड़क किनारे वाहन खड़ा न करें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अपने कीमती सामान की स्वयं सुरक्षा करें।

नरसिंहपुर पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि मकर संक्रांति का यह पावन पर्व जिले में पूर्ण सुरक्षा, शांति और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।

नरसिंहपुर से राजकुमार दुबे की रिपोर्ट 



Post a Comment

0 Comments