अनियमितताएं मिलने पर जिले की सात उचित मूल्य दुकान निलंबित कर आगामी जांच कार्यवाही हेतु जांच दल गठित। On receiving irregularities, seven fair price shops of the district are suspended and investigation team formed for further investigation proceedings

 अनियमितताएं मिलने पर जिले की सात  उचित मूल्य दुकान निलंबित कर आगामी जांच कार्यवाही हेतु जांच दल गठित

            झाबुआ,  कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर डॉ. भीमराव अंबेडकर बहुउद्देशीय संस्था पिटोल बड़ी  के दुकान संचालन में गंभीर अनियमितताएं एवं फर्जी दस्तावेजों की आधार पर संस्था का प्रबंधक नियुक्त करना आदि पाए जाने पर झाबुआ अनुभाग के 07 उचित मूल्य दुकान क्रमशः पीलियाखानदान, उमरी, मोड् कुंडला, आमलीफलिया, डूंमपडा, पिपलिया परा रोड, मेहंदीखेड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

        

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों की लगातार शिकायत के बाद संस्था के कर्मचारियों द्वारा जांच में आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा था। वहीं संस्था के प्रबंधक जिन्होंने विक्रेता नियुक्त किए हैं उनके हस्ताक्षर भी फर्जी होने की पुष्टि हुई है, जिसमें की संस्था के कर्मचारी राहुल पिता रमणलाल नायक निवासी कालिया छोटा भीम फलिया तहसील झाबुआ की संदिग्ध भूमिका होना पाई गई है। आगामी जांच कार्यवाही हेतु दल का गठन किया गया है और संबंधित विभाग से विगत वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट वह अन्य जानकारी मंगवाई जा रही है।

केबीएस टीवी न्यूज़ झाबुआ से मंजू चौहान की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments