खनिज विभाग द्वारा ग्राम बिलीडोज में अवैध उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्ध कर 33,61,590/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। Case of illegal excavation in village Billidose registered by Mineral Department and fine of Rs.33,61,590/- was imposed.

 खनिज विभाग द्वारा ग्राम बिलीडोज में अवैध उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्ध कर 33,61,590/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। 

          झाबुआ, कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी श्री जुवानसिंह भिडे, प्रभारी खनिज निरीक्षक (सर्वेयर) श्रीमती आलिशा रावत एवं खनिज अमले द्वारा जिले का भ्रमण कर म.प्र. खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के अंतर्गत अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्राम बिलीडोज तहसील झाबुआ सर्वे नं. 133, 137 पर मुरूम खनिज का अवैध उत्खनन होना पाये जाने से अवैध उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्ध कर जैन डेवलपर संचालक श्री मनोहरलाल छाजेड निवासी पारा एवं श्री दिपक भण्डारी निवासी जगमोहनदास मार्ग झाबुआ के विरूद्ध अर्थदण्ड राशि रू. 33,61,590/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। 

           परिवहन परिपत्र में अंकित मात्रा से अधिक अवैध परिवहन करते पाये जाने पर ओवरलोड का 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर राशि रू. 15209/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। खनिज अमले द्वारा जिले में सतत भ्रमण कर अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।



झाबुआ से मंजू चौहान की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments